परीक्षा देने जा रहा है बच्चा? इन बातों से न करें उसका कॉन्फिडेंस कम


By Mahima Sharan19, Feb 2024 05:15 PMjagranjosh.com

एग्जाम प्रेशर

‘परीक्षा’ ऐसा शब्द है जिसे सुनकर बड़े से लेकर बच्चे तक स्ट्रेस में आ जाते हैं। लगभग सभी राज्यों में बोर्ड एग्जाम शुरू हो चुकी है। ऐसे में बच्चों के मन में कई तरह के दुविधा होती है।

बच्चों से न कहें ये बातें

परीक्षा में जाने से पहले वैसे ही बच्चों के मन में कई तरह की कशमकश चलती रहती है। ऐसे में कई बार पेरेंट्स जाने-अनजाने में बच्चों से कुछ ऐसा बोल देते हैं जिससे उनका कॉन्फिडेंस कम हो जाता है। यहां कुछ बातें बताई गई है जो किसी भी पेरेंट्स को परीक्षा से पहले अपने बच्चों से नहीं पूछनी चाहिए।

शंका पैदा करना

बच्चों पर पहले से ही बहुत प्रेशर होता है ऐसे में उनसे यह न पूछे कि पढ़ा हुआ सब याद है? सोने के बाद चीजें भूल तो नहीं गए? यह सवाल आपके बच्चे के मन को विचलित कर सकता है।

सहज न रहने देना

बच्चों के हंसने पर यह नहीं कहना कि हंसों मत और परीक्षा को गंभीरता में लिया करो। इससे आपके बच्चे का कॉन्फिडेंस कम होता है। पेरेंट्स की ये बाते बच्चों का आत्मविश्वास कमजोर करती है।

बच्चों को डराना

बच्चों के पहले से ही यह बोल कर नहीं डराए कि यह क्लास या परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। इस परीक्षा के मार्क्स ही तुम्हारा भविष्य तय करेंगे। आपकी यह बात आपके बच्चे का आत्मविश्वास कमजोर कर सकती है।

किसी दूसरे से तुलना न करना

सबसे पहली बात जो माता-पिता को समझने की जरूरत है वो है बच्चों की तुलना करना। बच्चों से यह न बोलें कि अपने भाई-बहन या दोस्त को देखो कितने अच्छे नंबरों से पास होते हैं। आपकी यह बात बच्चों के मन में शंका पैदा करती है।

एहसान जताना

कभी भी अपने बच्चों पर एहसान न जताए। उसे यह न बोले कि तुम्हारी पढ़ाई के लिए हम इतने पैसे खर्च कर रहे हैं, अपनी जरूरतों को मार रहे हैं लेकिन तुम्हें इससे कोई फर्क नही पड़ता। यह बाते बच्चों के मन में हीन और नकारात्मक भावना जगाती है।

ख़ुद से दूर करने की धमकी

जब बच्चे माता-पिता की बात नहीं मानते हैं तब ज्यादातर पेरेंट्स यह बोलते हैं, कि इस बार परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं आए हैं, तो हम तुम्हें हॉस्टल भेज देंगे। अपने माता-पिता से दूर होने की धमकी बच्चों के दिमाग पर प्रेशर डालती है।

पेरेंट्स की ये बाते बच्चों के मनोबल और हौसले के कमजोर करती है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Top 6 In-Demand Soft Skills To Learn In 2024!