अपने बुरे और अच्छे दिनों में हमेशा याद रखें ये बात, विकास दिव्यकीर्ति
By Mahima Sharan14, May 2024 12:59 PMjagranjosh.com
विकास दिव्यकीर्ति
विकास दिव्यकीर्ति एक भारतीय सिविल सेवक, शिक्षक, लेखक, लेक्चरर, यूट्यूबर हैं। वह केंद्रीय सचिवालय सेवा के सदस्य थे और वर्तमान में दिल्ली स्थित यूपीएससी कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक और निदेशक हैं।
मोटिवेशनल स्पीकर
बच्चों के लिए विकास सर एक प्रेरणा है। विद्यार्थी न सिर्फ उनके पढ़ाने के स्टाइल के फैन है बल्कि उनकी बातें भी सभी को बहुत प्रभावित करती है।
जीवन की असफलताएं
इसलिए आज हम विकास दिव्यकीर्ति के कुछ मोटिवेशनल बातें लेकर आए हैं। यह बातें आपको अपनी जीवन के अच्छे और बुरे समय में हमेशा याद रखनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं, तो जीवन में कभी भी निराश नहीं होगें।
अच्छा-बुरा वक्त
विकास सर का कहना है कि सभी के जीवन में अच्छा और बुरा वक्त आता है। इसलिए इन चीजों को लेकर न तो बेहद खुश हो और न ही बेहद दुखी।
सिक्के के 2 पहलू
अच्छा और बुरा वक्त एक ही सिक्के से दो पहलू है। अगर आज आपका समय खराब है, तो कल अच्छा समय भी जरूर आएगा। इसलिए संयम रखना जरूरी है न कि निराश होगा।
समय बीत जाता है
विकास सर के अनुसार बुरे समय में यह याद रखें कि यह एक निश्चित समय के बाद बीत जाएगा। इसलिए उन चीजों के साथ चिपके मन रहे। याद रखें कि वक्त गुजर जाता है।
तनों से न डरे
जब बुरे वक्त में लोग आपको भला-बुरा कहे या ताना मारे, तब समझदारी इसी में है कि आप उस वक्त चुप रहें। क्योंकि आपकी सफलता ही लोगों के मुंह पर तमाचा है।
विकास दिव्यकीर्ति की ये बातें आपको जीवन के संघर्षों से लड़ने में मदद करेंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
जब दिमाग में आने लगे नकारात्मक विचार, तब पढ़ें ये सुविचार