नाराजगी में भी बच्चे से न कहें ये बातें


By Mahima Sharan30, Mar 2025 08:00 AMjagranjosh.com

बच्चों से न कहें ये बातें

बच्चों का मन बेहद ही कोमल और नाजुक होता है। ऐसे में छोटी-छोटी बाते भी उनके मन पर लग जाती है। खासकर बात जब उनके माता-पिता की हो तब। आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताएंगे, जिससे बच्चों के मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आइए जानते हैं माता-पति को कौन सी बातें कभी नहीं करनी चाहिए-

तुम्हें कुछ नहीं पता होता

माता-पिता की निगेटिव बातों से बच्चे अपना सेल्फ वर्थ खो देते हैं। यह उन्हें ऐसा एहसास दिलाता है कि वे कुछ भी समझने के लायक नहीं है। जब बच्चा कुछ नया सीखें तब उन्हें प्रोत्साहित करें न कि गलती करने पर नकारात्मक बातों का प्रयोग करें।

तुम कभी कुछ कर भी पाओगे

जब बच्चा नादानी में कुछ गलत करता है, तब माता-पिता चिढ़कर बोलते हैं कि 'तुम कुछ नहीं कर सकते' हो। माता-पिता के मुंह से निकली यह बातों बच्चों के दिल को ठेस पहुंचा सकती हैं।

तुम मुझे शर्मिंदा करते हो

कई बार बच्चे बार-बार एक ही गलती कर देते हैं या उन्हें चीजें को समझने में परेशानी होती है। ऐसे में यह कहना कि तुम्हारे कारण हम शर्मिंदा महसूस करते हैं, बच्चों के आत्मविश्वास को बुरी तरह से झंझोर सकती हैं।

ये तो तुम्हें करना ही होगा

जब आप बच्चों पर किसी काम के लिए दबाव बनाने लगते हैं, तब उनके अंदर प्रेशर की भावना पैदा होती है। बच्चों को उनके अनुसार फैसला लेने का मौका दें। ऐसा करने से उनका आत्मसम्मान बढ़ता है।

तुम बाकी बच्चों से अलग हो

बच्चों को यह एहसास न दिलाए कि वे बाकी बच्चों से अलग या कमजोर है। ऐसे बच्चे अपनी खासियत को भूलने लगते हैं। बच्चों को अपना सम्मान करना सीखाएं।

तुझसे कुछ नहीं हो पाएगा

बच्चों की क्षमताओं का आकलन करना बेहद ही संवेदनशील हो सकता है। माता-पिता को यह समझना होगा कि हर बच्चा एक दूसरे से अलग होता है।

माता-पिता के तौर पर आपको कभी भी बच्चों के साथ ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

Top 8 Behavioural Traits Of An Effective Problem Solver