इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं रियल-एस्टेट में आपके लिए उपलब्ध है यह करियर ऑप्सन।— vasundhra vatham


By Gaurav Kumar09, Sep 2022 05:33 PMjagranjosh.com

इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं रियल-एस्टेट घर, कंपनी, बड़ी-बड़ी इमारतों का पूरा ताना-बाना बुनते है।

प्रॉपर्टी की देखभाल करना और ग्राहकों से डील करने का काम इन्हीं का होता है।

रियल एस्टेट ब्रोकर दो प्रकार के होते है रेजिडेंशियल व कमर्शियल यह लोग प्रॉपर्टी को खरीदने व बेचने का का करते है।

यह पेशेवर लोगो को सही प्रॉपर्टी में निवेश करने की सही सूचना देते है।

यह पेशेवर बड़े बड़े प्रोजेक्ट से जुड़े होते है और अधिक से अधिक लाभ कमाना इनका काम होता है।

इन पेशेवरों की मांग हर कंपनी में होती है यह सेल्स वह मार्केटिंग से जुड़ें काम करते है।

Read More

जानें, पढ़ाई के साथ गेम्स खेलना क्यों है जरूरी?