By Gaurav Kumar02, Aug 2022 12:59 PMjagranjosh.com
भारत में कुल 8338 रेलवे स्टेशन है। पर क्या आप जानतें है कि भारत में कुछ ऐसे भी रेलवे स्टेशन है जोकि बेहद ही साफ़-सुथरे है।
जयपुर रेलवे स्टेशनपिंक सिटी &जयपुर &रेलवे स्टेशन बेहद ही साफ़-सुथरा जंक्शन है। ये रेलवे स्टेशन पर्यटन को भी बढ़ावा देता है।
जम्मू तवीयह जम्मू और कश्मीर राज्य का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। यहां की खूबसूरत वादियों की तरह ये रेलवे स्टेशन भी काफी साफ़-सुथरा है।&कश्मीर घाटी जाने के लिए पर्यटक इसी स्टेशन का इस्तेमाल करते हैं।
विजयवाड़ा&भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन भी साफ़ स्टेशनों में से एक है।&विजयवाड़ा के मंदिर काफी प्रसिद्ध हैं और लोग दूर-दूर से यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं।
जोधपुर रेलवे स्टेशनइस स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि यहां पर यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलती हैं। स्वच्छता से लेकर रख-रखाव तक हर एक चीज पर अच्छी खासी नजर रखी जाती है।
हरिद्वारहरिद्वार &रेलवे स्टेशन हरिद्वार शहर का रेलवे स्टेशन है। हरिद्वार धार्मिक स्थलों के लिए काफी फेमस है।&हरिद्वार रेलवे स्टेशन भारत के सबसे साफ़ रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में शामिल है।
Read More
दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन: यात्रा किसी फाइव स्टार होटल की तरह लगती है