भारतीय स्टूडेंट्स के लिए फ़ैशन फील्ड में उपलब्ध है यह ऑप्शन।— vasundhra vatham&
By Gaurav Kumar
13, Sep 2022 03:58 PM
jagranjosh.com
इंडियन फैशन ब्रांड्स की धूम तो पूरी दुनिया में है &लेकिन अब फ़ैशन फिल्ड में केवल फैशन डिजाइनर नहीं कई ऑप्सन उपलब्ध है।
फैशन के साथ फ़ोटोग्राफ़ी पसंद करने वाले लोगों के लिए यह अच्छा ऑप्सन है आप 40 हजार – 80 हजार प्रति माह कमा सकते है।
फैशन मैगज़ीन्स, न्यूज़पेपर व वेबसाइड के लिए फैशन राइटर/ जर्नलिस्ट के रूप में काम कर सकते है 2.5 लाख से 3.5 लाख का सालाना रुपय कमा सकते है।
आज कल एक फैशन एंटरप्रेन्योर के रूप हर कोई अपना करियर शुरू कर सकता है आप 15 – 20 लाख रुपये सालाना या इस से अधिक कमा सकते है।
इसके लिए केंडिडेट को लेटेस्ट फैशन की अच्छी जानकरी होनी चाहिए आपको 28 लाख और इससे अधिक का सैलरी पैकेज मिलता है।
यह पेशेवर बेसिक पैटर्न या डिज़ाइन तैयार करते हैं इन्हें 15 हजार – 25 हजार मासिक सैलरी मिलती है।
Read More
जानिए भारत की महत्पूर्ण क्रांतियों और उनके जनक के बारें में।
Read More