हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं यह सवाल जानें कैसे दें सही जवाब।— vasundhra vatham&
By Gaurav Kumar20, Sep 2022 03:32 PMjagranjosh.com
हर कोई अपनी ज़िंदगी में इंटरव्यू जरूर देता है और इसके लिए डरा भी रहता है यहाँ हम आपको कुछ ऐसे प्रश्न बता रहे है जो अक्सर पूछे जाते है।
ज्यादातर लोग इस प्रश्न का जवाब देने में अटक जाते है पर आपको इसका जवाब बिना अटके और बिना लाग लपेट के देना चाहिए।
जब आपसे यह प्रश्न किया जाएं तो आप खुल के अपनी सॉफ्ट और हार्ड स्किल्स के बारे में बताएं।
इसका सीधा सा मतलब बस यह जानना होता है की आप वहां के वर्क एनवायरनमेंट में ढल सकते है या नहीं इसलिए इसका जवाब आपको बिना डरे और पूरे आत्मविश्वास के साथ देना चाहिए।
इस सवाल का जवाब आपको पूरी ईमानदारी के साथ देना चाहिए।
Read More
व्यक्ति की हाइट से जान सकते है उसकी खूबियां और खामियां।