Rakshabandhan: इस राखी बहन को दें सुरक्षित इंवेस्टमेंट का तोहफा
By Mahima Sharan25, Aug 2023 12:42 PMjagranjosh.com
रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है इस त्यौहार को भाई-बहन के प्यार के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। इस त्योहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी सुरक्षा की प्रार्थना करती है।
वचन और तौहफा
वहीं भाई भी बहन को हर मुसीबत से बचाने का संकल्प लेता है और उपहार भी देता है। ऐसे में इस राखी बहन को निवेश से जुड़े जोखिम से भी बचाया जा सकता है और उसे सुरक्षित निवेश का तोहफा दिया जा सकता है।
अच्छा रिटर्न
दरअसल, निवेश के कई माध्यम उपलब्ध हैं। इन माध्यमों से अच्छा रिटर्न भी कमाया जा सकता है इनमें कई जोखिम भरे माध्यम हैं तो कई जोखिम मुक्त माध्यम भी हैं।
जोखिम मुक्त माध्यम
इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को जोखिम मुक्त माध्यम से निवेश का तोहफा दे सकते हैं और बहन को उपहार के तौर पर एफडी दे सकते हैं।
एफडी
बैंक और पोस्ट ऑफिस लोगों को एफडी करने का मौका देते हैं। एफडी के जरिए बैंक में एकमुश्त रकम जमा की जाती है और उस पर तय दर से ब्याज मिलता है।
बयाज
आप जितने साल के लिए एफडी कराएंगे, उसके हिसाब से आपकी बहन को एक तय रकम पर तय ब्याज भी मिलेगा। ऐसे में इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को एफडी का तोहफा दे सकते हैं।
निवेश
एफडी के तहत लोगों को एक निश्चित समय के लिए एकमुश्त रकम जमा करनी होती है। वहीं, लंबी अवधि के लिए ईएफआई कराने से लोगों को टैक्स में भी फायदा मिलता है।
आर्थिक सुरक्षा
बहन को ऐसा गिफ्ट देकर उसे आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान की जा सकती है और बहन को भी ऐसे गिफ्ट काफी पसंद आएंगे. वहीं, आप अपनी इच्छा के मुताबिक यह भी तय कर सकते हैं कि आप कितने पैसे की एफडी कराना चाहते हैं।
7 Bad Study Habits That Are Not Letting You Score Good Marks!