बच्चे का झूठ पकड़ें, कहीं हमेशा के लिए न पड़ जाए ये आदत
By Priyanka Pal13, Jan 2024 12:11 PMjagranjosh.com
झूठ बोलना
बच्चों की झूठ बोलने की आदतों के पीछे कहीं न कहीं पेरेंट्स भी जिम्मेदार होते हैं। इन सिंपल ट्रिक्स से पकड़े अपने बच्चों का झूठ।
बच्चों की झूठ बोलने की आदत
जब कोई बच्चा अपने मम्मी पापा की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाता तो वे झूठ बोलने का रास्ता अपनाते हैं। इन्हीं झूठों को आप बच्चे की चाल ढ़ाल से समझ सकते हैं।
बच्चे का चेहरा देखें
बच्चा आपको जब भी कुछ बता रहा होता है तो हमेशा उसकी बात ध्यान से सुनने के लिए गौर से चेहरा देखें। झूठ पकड़े जाने की चिंता से गालों का रंग बदल जाता है।
आंखों में देखें
जो बच्चे झूठ बोलते हैं वे अक्सर नज़रे चुराकर बात करते हैं और कई बार पसीना भी आता है।
दोहराना
जब भी बच्चे झूठ बोलते हैं तो एक ही बात को बार-बार दोहराते हैं, उन्हें लगता हैं कि इससे उनकी बात सच्ची लगेगी।
हिचकिचाना
कई बार बच्चे सवाल का जवाब देने में इतने उलझ जाते हैं कि सच्चाई जुबान पर आ जाती है।
तरीका
बच्चे की झूठ बोलने की आदत को आप कई तरीकों से ठीक कर सकते हैं जैसे प्यार से समझाकर, कभी भी बच्चे पर दबाव न बनाएं और उसके प्रयासों को नजरअंदाज न करें।
Top 6 Effective Tips To Develop Problem-Solving Skills In Kids