Cyber Security में बनाना है करियर? ये टिप्स आएंगे काम


By Mahima Sharan20, Jun 2023 03:57 PMjagranjosh.com

साइबर अटैक

कई संस्थानों को साइबर अटैक का सामना करना पड़ा था और आगे भी इनके होने की आशंका है ऐसे में जरूरत है ऐसे प्रोफेशनल्स की जो संस्थानों और उनके डेटा को साइबर अटैक से बचा सकें।

ऐसे शुरू कर सकते हैं

इस क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री, फ़ायरवॉल और अन्य समापन बिंदु सुरक्षा के बारे में जानकारी, प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूड होने चाहिए

अन्य योग्यता

कंप्यूटर भाषाओं और टूल्स जैसे C++, Ruby, Go, Power Shell,Java, Node, Python, आदि का ज्ञान,हैकर्स के तौर-तरीकों के साथ-साथ साइबर सिक्यॉरिटी ट्रेंड्स की जानकारी होना भी जरूरी है।

कोर्स

NIELIT दिल्ली, HITS चेन्नई, ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी, NSHM नॉलेज कैंप, कोलकाता, AMIT यूनिवर्सिटी जयपुर, हैदराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, हैदराबाद आप पीजी डिप्लोमा से लेकर पीजी डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं।

जो पात्र है

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार जो साइंस बैकग्राउंड से हैं, बैचलर्स कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं वहीं बैचलर्स इन साइबर सिक्योरिटी में कम से कम 50 फीसदी अंक होने पर मास्टर्स कोर्स के लिए आवेदन किया जा सकता है।

करियर विकल्प क्या हैं

कोर्स पूरा होने के बाद साइबर सिक्योरिटी जर्नलिस्ट, नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर, क्लाउड सिक्योरिटी इंजीनियर, सिक्योरिटी आर्किटेक्ट जैसे विभिन्न पदों पर काम कर सकते हैं।

सैलरी

बैंकिंग से लेकर उपयोगिता तक कई क्षेत्रों में नौकरियां उपलब्ध हैं नौकरी मिलने पर साल के शुरूआती दौर में 5 से 6 लाख तक की कमाई हो सकती है।

पढ़ाई में कमजोर बच्चों को भी जीनियस बना सकते हैं ये टिप्स