By Mahima Sharan17, Apr 2024 04:33 PMjagranjosh.com
बेटियों को दें ये सीख
बदलते वक्त के साथ कई चीजें बदल गई हैं। इन तमाम बदलावों में से जो सबसे सकारात्मक बदलाव समाज में दिख रहा है, वह है लड़कियों का बढ़ता आत्मविश्वास और हर तरह की जिम्मेदारियां उठाने का उनका साहस। इसलिए आप अपनी बेटियों को ये 6 बातें जरूर सिखाएं।
स्वयं की देखभाल
देखा गया है कि घर की महिलाएं और लड़कियां खुद पर ध्यान नहीं देती बल्कि अपने परिवार की चिंता में डूबी रहती हैं। ऐसे में माता-पिता के लिए जरूरी है कि वे अपनी बेटियों को बताएं कि वे दूसरों का ख्याल तभी रख सकती हैं, जब वे अपना ख्याल रखना सीखेंगी।
खुद को आत्मनिर्भर बनायें
आमतौर पर लड़कियां शादी से पहले अपने माता-पिता पर और शादी के बाद अपने पति पर निर्भर हो जाती हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले अपनी बेटियों को आत्मनिर्भर बनना सिखाना चाहिए। जब बेटियां अपने पैरों पर खड़ी होंगी तभी लोग उनका सम्मान करेंगे और उनकी बातों को महत्व देंगे।
अपने लिए लड़ना सिखाएं
माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वे अपनी बेटियों को अन्याय या उनके साथ होने वाले किसी भी गलत काम को सहने की बजाय उसके खिलाफ आवाज उठाना सिखाएं। जब लड़कियां अपने लिए आवाज उठाएंगी तभी बाकी लोग भी उनके हित में बोलेंगे और उनके साथ खड़े होंगे।
अपने निर्णय स्वयं लेना
आज भी हमारे समाज में कई ऐसे परिवार हैं जहां लड़कियों को अपने फैसले लेने की आजादी तक नहीं है। जिसके कारण वे बचपन से ही निर्णय लेना नहीं सीख पाते और दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं।
'नहीं' कहना सिखाएं
माता-पिता को बचपन से ही अपनी बेटियों को यह सीखना चाहिए कि चाहे कैसी भी परिस्थिति आए, अगर आपको लगता है कि हां कहने से आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, तो 'नहीं' कहना ही सही है।
प्यार और सम्मान सिखाएं
यह सीख सिर्फ बेटियों को ही नहीं बेटों को भी सिखाना जरूरी है। जब आप किसी को प्यार और सम्मान देंगे, तभी लोग आपका सम्मान करेंगे। अगर माता-पिता अपनी बेटियों को ये सारी सीख देंगे तो यकीन मानिए आपकी बेटियां भी भविष्य में सफलता की ऊंचाइयों को छूएंगी और आपका शुक्रिया अदा करेंगी।
माता-पिता के तौर पर आपको अपनी बेटियों को इन बातों की सीख जरूर देनी चाहिए। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Excellent Strategies For Balancing Job And Studies