पहली बार कॉलेज जाने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल
By Mahima Sharan09, Jul 2023 12:09 PMjagranjosh.com
पहली बार कॉलेज
12वीं के बाद जब कोई पहली बार कॉलेज की दुनिया में कदम रखता है तो पढ़ाई के तरीके से लेकर पहनावा, दोस्त, सर्कल, नियम-कायदे तक बहुत कुछ बदल जाता है।
कॉलेज की दुनिया
स्कूल छोड़ने के बाद शुरुआती दिनों में कॉलेज की ये दुनिया ज्यादा समझ में नहीं आती नए माहौल के साथ-साथ नए कोर्स, नए शिक्षक, नए कैंपस और नई अध्ययन पद्धति के साथ तालमेल बिठाने की जद्दोजहद है।
कॉलेज नहीं छोड़ना चाहिए
एडमिशन के बाद इस बात का पूरा ध्यान रखें कि एक भी दिन कॉलेज मिस न हो पहले दिन से ही कॉलेज जाएँ और सभी कक्षाओं में भाग लें।
नोट लेने की तकनीक सीखें
कॉलेज में आमतौर पर पढ़ाई के दौरान नोट्स लिखे जाते हैं इस तकनीक को और परिष्कृत करें और इसे गति से एकाग्रता तक इस तरह रखें कि कुछ भी छूट न जाए।
गतिविधियों में जमकर भाग लें
अपनी रुचि के अनुसार कॉलेज में पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लें जिस क्षेत्र में आपकी रुचि हो, उसे ज्वाइन करें, लेकिन पढ़ाई के अलावा इस क्षेत्र पर भी फोकस करें।
कक्षा में सक्रिय रहें
कक्षा में शिक्षक से सवाल करने से लेकर जवाब देने तक हर हिस्से में सक्रिय रहें इसके लिए आपको पहले से तैयारी करनी होगी यह तैयारी आपको लंबे समय तक मदद भी करेगी क्योंकि जब आप पूरे साल पढ़ाई करेंगे तो अंत में पढ़ाई का दबाव नहीं रहेगा।
ग्रुप एक्टिविटी
इसके साथ ही समूह गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। चाहे जीडी हो या डिबेट या कोई अन्य प्रतियोगिता, उसमें जरूर हिस्सा लें।
6 Tips To Stay Motivated While Preparing For Exams