जब पता चल जाए बच्चा बोल रहा है आपसे झूठ, तब ऐसे करें डिल


By Mahima Sharan02, Jul 2024 02:14 PMjagranjosh.com

बच्चे बेहद ही शरारती होते हैं और ऐसे में कई बार जाने-अनजाने में कुछ गलतियां भी करते हैं। गलतियों के बाद ज्यादातर बच्चे पेरेंट्स से सच छुपाने लगते हैं और झूठ बोलना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कई बार पेरेंट्स को सच पता चल जाता है और वे बच्चों पर गुस्सा करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में यहां कुछ टिप्स दिए हैं, जो आपके काम के है।

स्थिति को समझें

जब बच्चे झूठ बोलते हैं, तब ज्यादातर पेरेंट्स बच्चों पर गुस्सा करने लगते हैं और उन्हें भला-बुरा सुनाने लगते हैं। ऐसे में पेरेंट्स को स्थिति को समझने की जरूरत हैं। उन्हें एक बार बच्चों के स्थान पर रहकर भी समझना चाहिए कि आखिर बच्चे ऐसा क्यों कर रहे हैं।

शांत रहें

जब आपको बच्चों के झूठ का पता चले तब उनपर चिल्लाए नहीं न ही उन्हें यह जाहिर होने दें कि आप सब कुछ जान चुके हैं। शांत रहकर बच्चों से सवाल-जवाब करें ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा की उनके झूठ बोलने के पीछे क्या कारण है।

प्यार से समझाएं

बच्चे प्यार के भूखे होते हैं, उन्हें गुस्से से ज्यादा प्यार की बातें समझ में आती हैं। इसलिए जब भी आप बच्चों का झूठ पकड़ ले तब उन्हें प्यार से उनकी गलतियों के बारे में समझाएं। उनसे पूछे की झूठ बोलने के पीछे उनका क्या मक्सद है? कहे वे आपसे डरते तो नहीं है? इन बातों के बारे में पता लगाएं।

मन से डर निकाले

ज्यादातर बच्चे इसलिए झूठ बोलते हैं, क्योंकि उन्हें अपने माता-पिता का डर होता है। कई बार पेरेंट्स बच्चों पर चिल्ला देते हैं या सजा देते हैं उनकी यही आदत बच्चों के मन में डर पैदा करती हैं। अगर बच्चों से सच बुलवाना है, तो पहले उनके मन से अपना भय निकाले।

सच बोलने के फायदे

बच्चे झूठ खुद को को बचाने के लिए बोलते हैं, इसलिए यह माता-पिता का कर्तव्य बनता है उन्हें सच बोलने के फायदों के बारे में बातए। बच्चों को सच बोलने की सीख दें, उन्हें बताएं की कैसे सच भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।

रोल मॉडल बनें

बच्चे वही सीखते हैं, जो वे अपने माता-पिता या घर के बड़ों को करते हुए देखते हैं। अगर आप चाहते है कि आपका बच्चा कभी झूठ न बोले, तो आप भी उनके सामने सच बोलें। आपको सच बोलता देख बच्चे भी सच बोलने के लिए मोटिवेट होंगे।

इन टिप्स की मदद से आप अपने बच्चों को सच का पाठ पढ़ा सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

7 Best Memory Techniques Used By Toppers