अच्छे नंबरों के लिए ऐसे करें बच्चों की मदद


By Mahima Sharan20, Feb 2024 05:55 PMjagranjosh.com

बोर्ड एग्जाम का प्रेशर

बोर्ड परीक्षा के समय घर का माहौल बच्चों पर बहुत असर करता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि परीक्षा में आपका बच्चा अच्छा स्कोर करें, तो यहां कुछ बातें बताई गई हैं जो आपके बच्चों को टॉप करने में मदद करेंगे।

बार-बार पढ़ने के न कहें

बच्चे को बार-बार पढ़ने के लिए न कहें या अगर वह पढ़ाई करता न दिखे तो उसे दूसरे काम करने के लिए न रोकें। इससे वे चिड़चिड़े होते हैं और उनका मन पढ़ाई से भटक जाता है।

ताना न दें

परीक्षा का मजाक न बनाएं।  बच्चे को दिनभर ताना न मारें। आजकल के बच्चे अपना अच्छा-बुरा जानते हैं। ज्यादा समझाने से बात बिगड़ सकती है।

बच्चों की दूसरों से तुलना न करें

अपने बच्चों की तुलना दूसरों से बिल्कुल भी न करें। वे अपने माता-पिता की इन सभी बातों से चिढ़ जाते हैं। परीक्षा तक उन्हें लगातार प्रेरित करें।

बच्चों की जरूरत समझें

इस समय बच्चों को आपकी ज्यादा जरूरत है। अगर आपको उसकी दिनचर्या पसंद नहीं है या कोई कमी नजर आती है तो उल्टा-सीधा कहने की बजाय उसे प्यार से समझाएं।

बच्चों के स्वभाव को समझना

अपने बच्चे के स्वभाव को समझें। इस समय उसके मन में ऐसी कोई बात न आने दें, जो उसके मन में हमेशा के लिए रह जाए। इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

प्यार से बात करें

अगर बच्चा घबरा रहा है तो उससे प्यार से बात करें। उसके मन को टटोलें और उसे बताएं कि वह आपको किसी भी समस्या के बारे में बताकर अपना मन हल्का कर सकता है।

परीक्षा के बारे में बताइए

बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चे पहले से ही नतीजों को लेकर तनाव महसूस करने लगते हैं। ऐसे में समझाएं कि उनकी जिंदगी सिर्फ इस परीक्षा तक ही सीमित नहीं है। उन्हें यह समझाए की परीक्षा ही एकमात्र रास्ता नहीं है दुनिया में बेहतर करने के लिए और भी कई सारी चीजें हैं।

बच्चों को टॉप कराने में ये टिप्स बेहद ही असरदार है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

आपका सेंस ऑफ ह्यूमर है अच्छा, इन संकेतों से जानें