By Priyanka Pal13, Mar 2024 01:59 PMjagranjosh.com
कम्यूनिकेशन स्किल
अगर मौजूदा समय में आपकी कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी नहीं है, तो आपको सक्सेस तक पहुंचने में समय लग सकता है। क्योंकि अगर आपके बात करने का तरीका अच्छा होगा तभी आप किसी को भी अपनी बातों से इंप्रेस कर सकते हैं।
आवाज
अगर आप स्पीच देते समय हरेक सेटेंस को सही तरीके से लेकर एक ही लहेजे में बोलेंगे तो वो इतनी इफेक्टिव नहीं होती। कुछ भी बोलते समय आपकी आवाज में एक एनर्जी, पावर और एक फ्लो होना चाहिए।
वॉइस मॉड्यूलेशन
किसी भी बात को स्ट्रांग और इफेक्टिव बनाने के लिए बात करते समय जो आप अपनी वॉइस को तेज कम या धीमा करते हैं। इसे ही वॉइस मॉड्यूलेशन कहते हैं। इस तरीके से ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुडेंगे और केयरफुल महसूस करेंगे।
एक्सप्रेशंस
जब भी आप किसी से बात करते हो तो उस समय अपने चेहरे पर एक स्माइल जरूर रखें। सामने वाले से आई कांटेक्ट बनाकर रखिए। अपने फेशियल एक्सप्रेशंस और कॉन्फिडेंस के साथ आपको अपनी बात कहनी चाहिए।
बॉडी पोस्चर
अपनी बात को दमदार बनाने के लिए आप अपने हैंड मूवमेंट या बॉडी पोस्चर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सामने वाले पर आपकी बात का ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है।
जोर देकर बोलना
सामने वाले को यह समझाने के लिए की आपकी बात कितनी ज्यादा जरूरी है। इसके लिए आप जिस भी टॉपिक पर बात कर रहे हो उसको बोलते समय आपका उसे थोड़ा जोर देकर बोलना ज्यादा अच्छा राहत देता है।
बोलने के बाद रूकना
लगातार बिना रूके बोलना एक बहुत ही बुरे इंप्रेशन वाली हैबिट है। इसलिए बात करते समय आपको हमेशा पॉज यानी की थोड़ी देर तक रूकना भी जरूरी है। इससे समाने वाले व्यक्ति को आपकी बात समझने का मौका भी मिल जाता है।
सुनना सीखें
अगर आप सच में भी अपनी कम्यूनिकेशन स्किल को इंप्रूव करना चाहते हैं। तो सबसे पहले सामने वाला आपसे क्या कह रहा है, उसे सुनना सीखें। सबसे अच्छा कम्यूनिकेटर बनने से पहले आपको एक अच्छा लिस्नर बनना बहुत जरूरी है।
नॉलेज
जब भी आप किसी से मिलें तो आपके पास कितनी नॉलेज है यह लोगों को न दिखाएं। वरना लोग यह सोचेंगे की आप दिखावा कर रहे हैं।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Top Parenting Tips To Learn From Grandparents To Raise Disciplined Kids