SIP में लगाना है पैसा? इन 5 टिप्स से बनें एक्सपर्ट


By Mahima Sharan21, Jul 2023 09:00 AMjagranjosh.com

फायदे का सौदा

SIP के जरिए पैसा जमा करना बेहद ही फायदेमंद सौदा है यहां एसआईपी में पैसे निवेश करने के 5 आसान टिप्स दिए गए है।

रेगुलर

एसआईपी में पैसे निवेश करने के लिए बेहद ही जरूरी है कि आप निरंतरता बर्ते इस मार्केट में उताव-चढ़ाव की परवाह किए बगेर आपको लगातार निवेश करना होगा।

लॉग टर्म इंवेस्टेमेंट

एसआईपी में निवेश करने के लिए यह बेहद ही जरूरी है कि आप लॉग टर्म के बारे में सोचे ऐसा करने से पावर और कम्पाउंडिग में भी फायदा मिलेगा।

डायवर्सिफेकेशन

SIP को विभिन्न एसेट, क्‍लास, फंड्स और सेक्‍टर्स में बांटे ताकि रिस्‍क कम हो और दमदार रिटर्न मिलें

धैर्य

एसआईपी में पैसे लगाते वक्त बेहद ही जरूरी है कि आप धैर्य रखें मार्केट में उताव-चढ़ाव के दौरान जल्दबाजी में फैसला न लें।

समीक्षा

SIP में जो आपने जो पैसे निवेश किए है उसकी लगातर समीक्षा करें मार्केट का आकलन करें साथ ही फाइनेसियल बदलाव को ध्यान में रखते ही पैसे लगाए।

सलाह

बता दें कि SIP में नुकसान के चांसेस अधिक होती है इसलिए पैसे इंवेस्ट करने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

6 World's Most Poisonous Plants, Check Out!