By Mahima Sharan27, Oct 2024 05:34 PMjagranjosh.com
बच्चों में जलन की भावना
बच्चे बेहद ही कोमल मन के होते हैं। उनके मन पर हर बात लग जाती है और फिर जलन की भावना पैदा होने लगती है। अगर आपके बच्चे भी अपने भाई-बहन या दोस्त से जलते हैं, तो इन तरीकों से उनकी जलन भी भावना को कम किया जा सकता है।
तुलना न करें
कई बार बच्चों में जलन की भावना तुलना होने से पैदा होने लगती है। जब आप बार-बार बच्चों की तुलना दूसरों से करते हैं और उन्हें सुधरने के लिए कहते हैं, तब बच्चों के मन में जलन पैदा होने लगती है।
ज्यादा अटेंशन देना
बच्चों को हद से ज्यादा अटेंशन देना और उनकी तारीफ करना घमंड पैदा करता है, जिससे उन्हें लगने लगता है कि वे बेस्ट एंड परफेक्ट है और फिर वे अपने से अच्छे बच्चों से जलने लगते हैं।
रूप-रंग से तुलना
हमारी बॉडी कॉन्फिडेंस भी जलन की वजह पैदा करता है। जब आप बच्चों के रूप रंग पर ताने कसते हैं, तब उनके अंदर जलन की भावना पैदा होती है।
हद से ज्यादा उम्मीद
कई बार माता-पिता बच्चों की क्षमता से ज्यादा उम्मीद लगाने लगते हैं और उन्हें अन्य साथियों से परफेक्ट बनने के लिए कहते हैं। ऐसे में बच्चों के अंदर जलन की भावना पैदा होती है।
इन टिप्स की मदद से आप बच्चों को सही राह पर रख सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ