आज से शुरू करनी है यूपीएससी मेन्स की तैयारी, फॉलो करें ये 7 टिप्स


By Mahima Sharan15, Aug 2024 07:01 PMjagranjosh.com

यूपीएससी मेन्स एग्जाम

यूपीएससी परीक्षा पूरी हो चुकी हैं, ऐसे में ज्यादातर यूपीएससी कैंडिडेट मेन्स परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। अगर आप भी यूपीएससी मेन्स की तैयारी अभी से शुरू करना चाहते हैं, तो यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेंगे-

अनुशासन बनाए रखें

यूपीएससी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है, इसलिए अपने स्टडी पैटर्न में अनुशासन बनाए रखें। एक ऐसा प्लान बनाए जिसमें आप सभी खंडों को डिवाइड कर के टाइम टेबल सेट कर सके। फिर उसी टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें।

सिलेबस समझें

एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले सिलेबस को अच्छी तरह से समझना बेहद ही जरूरी है। इसके लिए आप मार्किंग स्कीम की मदद ले सकते हैं। इससे आप वेजेट के हिसाब से महत्वपूर्ण टॉपिक को ज्यादा समय दे पाएंगे।

क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें

एग्जाम को सही तरीके से समझने का सबसे बेस्ट तरीका है पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र सॉल्व करना। इससे आपको एग्जाम में लिखने की प्रैक्टिस होती है। साथ ही कॉन्फिडेंस आता है।

नियमित मॉक टेस्ट

अपने कमजोर क्षेत्र को पहचाने का सबसे आसान तरीका है मॉक टेस्ट देना। इससे आपको यह पता चलता है आप किन विषयों में कमजोर है और अपनी गलतियों को कैसे सुधार सकते हैं। बता दें कि यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर हर साल मॉक टेस्ट पेपर अपडेट किए जाते हैं।

नोट्स बनाए और रिवीजन करें

जब भी आप पढ़ाई शुरू करें एक नोट्स तैयार करते चलें। उस नोट्स में सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करें चलें और समय-समय पर अपने नोट्स से रिवीजन करें। ऐसा करने से आपको लंबे समय तक चीजें याद रहती हैं।

करेंट अफेयर्स

यूपीएससी की परीक्षा में करेंट अफेयर्स बेहद ही महत्वपूर्ण पहलू है। इसके लिए आपको देश-दुनिया की खबरों से खुद को अपडेट रखने की जरूरत है। अपने टाइम टेबल में जनरल नॉलेज के लिए अलग से टाइम दें।

राइटिंग स्किल

यूपीएससी मेन्स परीक्षा में आपको बहुत लिखना पड़ सकता है। इसलिए अपनी राइटिंग स्किल में सुधार लाए। ऐसे शब्दों का प्रयोग करें जिससे आपका जवाब आकर्षक बनें।

इन टिप्स की मदद से आप अभी से ही घर बैठे यूपीएससी मेन्स की तैयारी कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

ऑनलाइन पढ़ने के लिए कौन से ऐप्‍स सबसे अच्छे हैं?