CBSE 10 Board Exam 2024: इंग्लिश के पेपर में ऐसे आएंगे फुल मार्क्स
By Priyanka Pal09, Jan 2024 06:00 AMjagranjosh.com
बोर्ड एग्जाम
सीबीएसई ने हाल ही में बोर्ड एग्जाम 2024 की डेटशीट जारी की है, जिसके अनुसार क्लास 10 का इंग्लिश का पेपर 26 फरवरी को किया जाएगा।
तैयारी
इंग्लिश में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको अपनी लेखन शैली से जुड़े टास्ट जैसे - पत्र लेखन, स्टोरिज और रिपोर्ट लेखन आदि।
व्याकरण
इंग्लिश के कॉम फ्रेज पर फोकस करने के साथ - साथ लिखते वक्त व्याकरण का ध्यान रखें।
अभ्यास
समय सीमा के भीतर सभी प्रश्नों के जवाब नियमित आधार पर विभिन्न शैलियों में अभ्यास करें।
क्वालिटी
किसी भी प्रश्न को व्यवस्थित ढंग से हल करें और जिस बात की जररूत नहीं है उसे लिखने का प्रयास न करें।
हैंड राइटिंग
इंग्लिश पेपर लैंग्वेज पेपर है तो इसमें कोशिश करें कि आपकी हैंड राइटिंग बढ़िया होने के साथ प्रश्नों के उत्तर भी ठीक हो।
पत्र लेखन
सबसे ज्यादा स्कोर आप पत्र लेखन पर और पैराग्राफ पर कर सकते हैं इसके लिए आपको सेंडर, रिसिवर का पर्योयप्त पता लिखना जरूरी होने के साथ मुख्य भाग को अच्छे से लिखना होता है।
Top 8 TV Celebrities With Impressive Educational Qualifications