आपका Gmail Account कितने सिस्टम में लॉगिन है? ऐसे करें पता
By Mahima Sharan30, Dec 2024 04:15 PMjagranjosh.com
कैसे सेफ रखें जीमेल
आज के समय में इंसान अपने सारे प्रोफेशनल कामों को जीमेल से करता है, ऐसे में जीमेल को सेक्योर रखना बेहद ही जरूरी है। बढ़ते फ्रॉड और धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए अपने जीमेल को सुरक्षित रखना बेहद ही जरूरी हो गया है। आज हम आपको अपने जीमेल अकाउंट को सेफ रखने के लिए कुछ टिप्स देंगे।
स्ट्रांग पासवर्ड
अपने Gmail खाते के लिए एक अलग, मज़बूत पासवर्ड बनाएं। फिर साइन इन करते समय आपको दूसरा चरण पूरा करने की आवश्यकता के द्वारा सेफ्टी की एक ज्यादा लेयर जोड़नी होगी आप अपने फ़ोन पर एक वेरिफिकेशन कोड प्राप्त कर सकते हैं या सिक्योरिटी की का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पासकी का इस्तेमाल करें
पासकी पासवर्ड का एक सुरक्षित ऑप्शन है जो आपको अपने फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या फ़ोन स्क्रीन लॉक से साइन इन करने देता है।
ऐप अनुमतियों के साथ सावधान रहें
अपने Gmail अकाउंट तक पहुंचने वाले ऐप्स को आपके द्वारा दी गई परमिशन को चेक करें।
पब्लिक वाई-फ़ाई का उपयोग न करें
Gmail तक पहुंचने के लिए पब्लिक वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करने से बचें। इसके साथ ही अपने ब्राउज़र और अन्य सॉफ़्टवेयर को हमेशा अप-टू-डेट रखें।
रिट्रीट ईमेल सेट करें
यदि आपको अपना अकाउंट रिवील करने की आवश्यकता हो तो एक स्ट्रीट ईमेल अकाउंट सेट करें। इसके साथ ही संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें या फिशिंग प्रयासों का जवाब न दें।
अन्य डिवाइस से साइन आउट करें
अगर आपको लगता है कि किसी के पास आपके खाते तक पहुंच हो सकती है, तो आप प्रभावित डिवाइस पर किसी भी सत्र से साइन आउट कर सकते हैं।
थर्ड पार्टी की पहुंच हटाएं
आप अपने Google अकाउंट के थर्ड पार्टी के कनेक्शन पर जाकर किसी तीसरे पक्ष के ऐप या सेवा तक Google की पहुंच हटा सकते हैं। इसके साथ ही प्राइवेट मोड में कोई ईमेल भेजते हैं, तो आप रिस्ट्रिक्शन लगा सकते हैं।
इस तरह से आप अपने ईमेल अकाउंट को सेफ रख पाएंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Top 5 Books By Dr. Manmohan Singh That Is A Must-Read