By Mahima Sharan08, Jul 2024 05:44 PMjagranjosh.com
पैसों की सीख
आज के समय में बच्चों को पैसे का ज्ञान देना बेहद ही जरूरी है। अगर बच्चे आज पैसे की कदर करना नहीं सिखेंगे, तो भविष्य में उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
से टिप्स आएंगे काम
यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से आप बच्चों को मनी मैनेजमेंट स्किल और शेविंग की आदतें डाल सकते हैं।
इच्छा और जरूरत में फर्क
बच्चों को इच्छा और जरूरत में फ़र्क सिखाएं। इस तरह बच्चे जान पाएंगे कि उन्हें किन चीज़ों की सही में आवश्यकता है और कौन सी चीजे उनके लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं हो सकती।
उन्हें कमाने का मौक़ा दें
बच्चों को मेहनत की कद्र करना सिखाएं। उन्हें छोटे-मोटे काम के लिए कहें जिससे उन्हें कुछ कमाने का मौका मिलें। ऐसा करने से बच्चों को पैसा की एहमियत समझ में आती हैं।
इनाम दें
अगर आपका बच्चा थोड़ी-थोड़ी रकम बचाकर बड़ी बचत कर रहा है, तो उन्हें इनाम देकर मोटिवेट करने की जरूरत है।
उन्हें गलतियां करने का मौक़ा दें
बच्चे गलतियां करते हैं और यही गलती उन्हें सीखने का मौका भी देती हैं। इसलिए बच्चों पर जिम्मेदारी डालें। ऐसा करने से उन्हें अपनी गलतियों से सीखने और उसे सुधारने का मौका मिलता है।
इन टिप्स की मदद से आप अपने बच्चों को सेविंग करने में हेल्प कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Top 6 Scientific Benefits Of Reading Printed Books