By Priyanka Pal02, Sep 2024 03:30 PMjagranjosh.com
सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी, CIA
अमेरिका की प्रमुख खुफिया एजेंसी, जो साइबर क्राइम, आतंकवाद रोकने समेत सीआईए देश की सुरक्षा के लिए काम करती है।
मोसाद
इजराइल, मोसाद की स्थापना 13 दिसम्बर, 1949 को की गई थी। इसका मुख्यालय तेल अवीव में मौजूद है।
मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन, M16
यूनाइटेड किंगडम की मिलिट्री जो ब्रिट्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वैश्विक स्तर पर काम करती है।
फेडरल सिक्योरिटी सर्विस, FSB
एक जमाने में यह एजेंसी CIA को टक्कर देने के लिए जानी जाती थी। इसकी स्थापना स्थापना 12 अप्रैल 1995 को हुई थी।
रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग, RAW
भारत की खुफिया एजेंसी को दुनिया की ताकतवर खुफिया एजेंसियों में माना जाता है। इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। यह भारत के प्रधानमंत्री के अलावा किसी के प्रति जवाबदेह नहीं है।
इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस, ISI
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की स्थापना साल 1948 में हुई थी। देश की सुरक्षा के नाम पर ISI पर आए दिन आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगते हैं, कई आतंकी हमलों में उसका हाथ माना जाता है।
मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सेफ्टी, MSS
चीन की खुफिया एजेंसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका मुख्यालय चीन की राजधानी बीजिंग में है। इस एजेंसी के जिम्मे काउंटर इंटेलिजेंस ऑपरेशंस और विदेशी खुफिया ऑपरेशन्स को चलाना है।
डायरेक्टर जनरल डे ला सिक्योरिटी एक्सटीरियर, DGSE
फ्रांस की इंटेलिजेंस एजेंसी को 2 अप्रैल 1982 में बनाया गया था। 5000 से ज्यादा कर्मचारी इसके अंतर्गत काम करते हैं। यह देश को विभिन्न आतंकी खतरों के बारे में सूचना देती है।
बुंदेस नाखरिश्तेनडिएंस्ट, BND
जर्मनी की खुफिया एजेंसी सन 1965 में बुंदेस नाखरिश्तेनडिएंस्ट नाम से इसकी स्थापना की गई। पुल्लाक और बर्लिन दो जगह इसके ऑफिस मौजूद है।
अस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलीजेस सर्विस, ASIS
ऑस्ट्रेलियन की इस खुफिया एजेंसी का हेडक्वॉर्टर कैनबरा में है। यह एजेंसी इतनी गोपनीयता से काम करती है कि इसकी ज्यादातर गतिविधियों के बारे में खुद अस्ट्रेलियाई नागरिकों व सरकार को पता नहीं होता।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Test Your Knowledge: Which Is The Hardest Substance In The World?