देश के टॉप 7 कॉमर्स कॉलेज, यहां ले सकतें हैं एडमिशन
By Priyanka Pal
30, Dec 2023 02:40 PM
jagranjosh.com
टॉप कॉलेज
देश में टॉप कॉमर्स कॉलेज 32 हैं, NIRF रैंकिंग 2023 के मुताबिक इनमें से 6 कॉलेज टॉप 10 रैंक बैंड में हैं।
हिंदू कॉलेज, दिल्ली
डीयू के इस कॉलेज में कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस के कुल 16 अलग-अलग डिपार्टमेंट हैं।
हंसराज कॉलेज, दिल्ली
डियू के इस कॉलेज में BCom ऑनर्स और BA इकोनॉमिक्स ऑनर्स और MCom जैसे कई कोर्स हैं।
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन, दिल्ली
यहां से BCom ऑनर्स और BA इकोनॉमिक्स ऑनर्स और MA इकोनॉमिक्स ऑनर्स जैसे कोर्स कर सकते हैं।
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली
12वीं के बाद CUET UG एंट्रेंस एग्जाम के बाद एडमिशन ले सकते हैं।
लोयला कॉलेज, चेन्नई
इस कॉलेज में PG कोर्सेज में PG के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट के बाद एडमिशन ले सकते हैं।
किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली
12वीं के बाद स्टूडेंट्स CUET UG के बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में रजिस्टर करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं।
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
12वीं के मार्क्स के बेसिस पर स्टूडेंट्स UG कोर्सेज में मेरिट बेस्ड एडमिशन ले सकते हैं।
Top 5 Effective Tips To Ace CBSE Practical Exams 2024
Read More