सबसे ज्यादा शोर मचाने वाले 7 जानवर
By Priyanka Pal
19, Oct 2024 10:43 AM
jagranjosh.com
आज इस वेब स्टोरी में जानिए दुनिया भर में शोर मचाने वाले 7 जानवरों के बारे में, इनका शोर बसे ज्याद सुनाई देता है।
ब्लू व्हेल
धरती पर सबसे ऊंची आवाज निकालने वाला प्राणी, जो 188 डेसिबल तक की आवाज निकालता है। जिसकी 10 से 40 हर्ट्स तक होती है।
शेर
इसकी दहाड़ 5 मील दूर से सुनकर की भी डर सकता है, इसकी गड़गड़ाहट 50 से 60 हर्ट्स के आसपास होती है, जो 114 डेसिबल तक पहुंचती है।
हाउलर मंकी
यह 140 डेसिबल तक की गहरी दहाड़ लगाते हैं, जिसकी वजह से 500 हर्ट्स से 4 किलोहर्ट्स तक होती है, जिससे वे घने जंगलों में रहकर बात कर पाते हैं।
हाथी
हाथी लंबी दूरी तक की बात करने के लिए 14 हर्ट्स जितनी कम इन्फ्रासोनिक आवृत्तियों का उपयोग करते हैं, उनकी आवाज 117 डेसिबल तक पहुंच जाती है।
काकापो
प्रजनन काल के दौरान काकापो गहरी, गड़गड़ाहट भरी आवाजें निकालते हैं, जो 125 हर्ट्ज की कम और 132 डेसिबल की होती है।
हाथी सील
नर हाथी सील 200 से 300 हर्ट्ज की गहरी और आक्रामक आवाज निकालते हैं, साथी के लिए लड़ाई के दौरान उनकी आवाज 126 डेसिबल तक पहुंच जाती है।
शुक्राणु व्हेल
किसी भी अन्य प्राणी की तुलना में सबसे ऊंची आवाज में यह व्हेल गुंजता है, जिनकी क्लिक ध्वनि 20 हर्ट्ज तक की अल्ट्रासोनिक पर 230 डेसिबल तक पहुंच जाती है।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Which Indian City Is Known As The City of Joy?
Read More