सबसे धीमी टेस्ट पारी खेलने वाले 7 बल्लेबाज


By Priyanka Pal29, Jan 2024 06:00 AMjagranjosh.com

क्रिकेट

कुछ खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी एकाग्रता, धैर्य और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए बहुत धीमी पारियां खेली हैं। आगे जानिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 7 खिलाड़ियों के बारे में -

मंसूर अली खान पटौदी

भारत के सबसे युवा क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी। उन्होंने 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 102 मिनट की बल्लेबाजी में 84 गेंदों पर 5 रन बनाए। उस पारी में मंसूर अली खान पटौदी का स्ट्राइक रेट 5.95 था।

राजेश चौहान

भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज राजेश चौहान। उन्होंने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 132 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदें खेली। 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए थे।

राहुल द्रविड़

पूर्व भारतीय कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल द्रविड़। उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 140 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदें खेली। खेलकर 1 चौके की मदद से 12 रन बनाए। वह पारी 12.50 थी।

ज्योफ अलॉट

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने साल 1999 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 101 मिनट की बल्लेबाजी में 77 गेंदों में 0 पर आउट हो गए थे।

स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2013 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 137 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदें खेलकर 1 चौके की मदद से 6 रन बनाए । वह पारी 7.79 थी।

डेमियन मार्टिन

ऑस्ट्रेलियाई दाएं हाथ के बल्लेबाज डेमियन रिचर्ड मार्टिन ने 1994 में सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 106 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदें खेलकर 1 चौके की मदद से 6 रन बनाए। 10.16 था।

ज्योफ मिलर

इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज ज्योफरी मिलर ने 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 123 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदें खेलकर 7 रन बनाए थे. उस पारी में ज्योफ मिलर का स्ट्राइक रेट 6.93 था।

भारतीय संविधान से जुड़ी 8 अहम बातें