एवरेस्ट और MDH मसालों पर लगा बैन, यहां जानें भारत की टॉप मसाला कंपनियां


By Priyanka Pal23, Apr 2024 11:43 AMjagranjosh.com

हॉन्गकॉन्ग ने हाल ही में इंडिया के पॉपुलर मसाला कंपनी MDH प्राइवेट लिमिटेड और एवरेस्ट फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड के करी मसालों की सेल पर बैन लगा दिया है। यहां जानिए इंडिया की टॉप मसाला कंपनी और उनके ऑनर्स के बारे में।

ज़ोफ़ मसाले

इस कंपनी की शुरूआत साल 2018 में आकाश और अशीष अग्रवाल ने की थी। इस स्टार्टअप को पांच साल पहले शुरू किया गया था।

एवरेस्ट मसाले

वाडीलाल शाह मुंबई में पिता के साथ एक मसाला की दुकान में काम करते थे। इसी दौरान उन्होंने 1966 में ही एवरेस्ट ब्रांड को रजिस्टर्ड करवाया। वे अपने मसाले अमेरिका, ब्रिटेन, अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात सहित 58 अन्य देशों में भी बेचते हैं ।

MDH मसाला

महाशय धर्मपाल गुलाटी ने इस कंपनी को एक ब्रांड बनाया था। उन्हें एमडीएच अंकल, दादाजी, मसाला किंग और किंग ऑफ स्पाइस के नाम से जाना जाता था। भारत में सबसे प्रसिद्ध मसाला ब्रांडों में से एक हैं और भारत में शीर्ष 10 मसाला कंपनियों में शामिल होने की सीढ़ी चढ़ चुके हैं।

बादशाह मसाला

की शुरुआत 1958 में हुई जब जवाहरलाल जमनादास झावेरी ने अपनी साइकिल पर सवार होकर गरम मसाला और चाय मसाला बेचना शुरू किया। छह दशकों से अधिक समय से है और यह भारत की सबसे बड़ी मसाला कंपनियों में से एक है।

राजेश मसाला

राजेश मसाला उत्तर प्रदेश में एक मसाला ब्रांड हैं। बिजनेसमैन राजेश अग्रहरि एवं चन्द्रमा देवी अग्रहरि, जो अमेठी नगर पालिका की अध्यक्षा भी हैं, वें राजेश मसाला के डायरेक्टर हैं। इसे भारत में सर्वश्रेष्ठ मसाला ब्रांडों में से एक माना जाता है।

प्रिया मसाला

चित्रकूट के प्रिया मसाले इण्डस्ट्रीज के मालिक बृजेश त्रिपाठी ने अपनी मसाला कंपनी को एक ब्रांड बनाया। रामोजी ग्रुप का एक हिस्सा, प्रिया मसाला भारत की शीर्ष मसाला कंपनियों में से एक है।

रामदेव मसाला

रामदेव मसाला उद्योग में 1965 से हैं और भारतीय मसालों के निर्माता और निर्यातक हैं। वे भारत में सबसे प्रसिद्ध मसाला ब्रांडों में से एक हैं।

पुष्प मसाले

सुराणा परिवार द्वारा 1974 में स्थापित, कंपनी धनिया, हल्दी, हिंग, जीरा पाउडर , काली मिर्च पाउडर जैसे स्टैंडअलोन मसाले और गरम मसाला, अचार मसाला, चाट मसाला जैसे मिश्रित मसाले बनाती है।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली सूची में शामिल हैं ये 8 भारतीय