देश केे टॉप 8 आर्किटेक्चर कॉलेज


By Priyanka Pal20, Jan 2024 01:37 PMjagranjosh.com

टॉप कॉलेज

NIRF रैंकिंग के मुताबिक देश में टॉप आर्किटेक्चर कॉलेजों की लिस्ट में पहले नंबर पर IIT रूड़की है। इसके बाद केरल के कोझिकोड़ का NIT, कालीकट है।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

IIT रुड़की रेगुलर इंजीनियरिंग कोर्सेज के अलावा आर्किटेक्चर का कोर्स भी ऑफर करता है। इंस्टिट्यूट में 23 से ज्यादा अलग-अलग डिपार्टमेंट्स हैं। इनमें से ही एक डिपार्टमेंट है - डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग।

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

BArch कोर्स में JEE Mains के आर्किटेक्चर के पेपर 1 और पेपर 2 के स्कोर में बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। NIT कालीकट में कुल 3 स्कूल और 10 डिपार्टमेंट हैं। इनमें आर्किटेक्चर और प्लानिंग के लिए अलग से डेडिकेटेड डिपार्टमेंट भी है।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

इंस्टिट्यूट से 5 साल का BArch कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा मास्टर ऑफ सिटी प्लानिंग का कोर्स भी कर सकते हैं। IIT खड़गपुर में इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, स्कूल ऑफ लॉ, मैनेजमेंट, साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, ह्यूमैनिटीज के 19 डिपार्टमेंट्स, 8 सेंटर और स्कूल और 25 से ज्यादा रिसर्च यूनिट्स हैं।

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

BArch कोर्स में JEE Mains के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, MArch कोर्स में एडमिशन लेने के लिए GATE, NIMCET या IIT JAM एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है।

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली

UG कोर्सेज में 12वीं पास करने के बाद JEE Mains स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। अब स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्टचर एक स्पेशलाइज्ड यूनिवर्सिटी है। इसे शिक्षा मंत्रालय ने डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का स्टेटस दिया है। वहीं, मास्टर्स कोर्स में एडमिशन लेने के लिए GATE या CEED एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं।

जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली

यूनिवर्सिटी से BArch, BArch सेल्फ फाइनेंसिंग, 6 अलग-अलग स्पेशलाइजेशन में MArch, लैंडस्केप डिजाइन, आर्किटेक्चरल कंजर्वेशन, इंस्टिट्यूशन बिल्डिंग के स्पेशलाइज्ड कोर्स और PhD प्रोग्राम में भी एडमिशन ले सकते हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया देश में एकमात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी है जहां आर्किटेक्चर एकिस्टिक्स के लिए डेडिकेटेड डिपार्टमेंट है।

सेंटर फॉर एनवायर्नमेंटल प्लानिंग एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटी से बैचलर्स इन आर्किटेक्चर, बैचलर्स इन डिजाइन, बैचलर्स इन अर्बन डिजाइन, बैचलर्स इन इंटीरियर डिजाइन, बैचलर्स इन सिविल इंजीनियरिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं। यहां आर्किटेक्चर, प्लानिंग, टेक्नोलॉजी, डिजाइन, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग के अलग-अलग डिपार्टमेंट हैं।

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला

इंस्टिट्यूट से 5 सालों का BArch कोर्स, PhD और एग्जीक्यूटिव PhD जैसे प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। BArch कोर्स में एडमिशन के लिए JEE Mains का पेपर 2 क्वालिफाई करना जरूरी है।

How To Write Good And Interesting Stories In 7 Easy Steps?