By Priyanka Pal22, May 2024 02:00 PMjagranjosh.com
MCA
MCA यानी मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस यह दो साल का ग्रेजुएशन कोर्स है। यह डिग्री आपको कंप्यूटर एप्लिकेशन डेवलपमेंट और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की समझ विकसित करने में हेल्प करती है।
यहां जानिए एमसीए करने के 5 बड़े फायदे के बारे में और इससे आपके करियर में कितनी ग्रोथ हो सकती है?
नॉलेज
MCA प्रोग्राम में स्पेशल कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और सूचना प्रौद्योगिकी प्रोग्राम शामिल है। आप डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म से लेकर नेटवर्क सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की तकनीकों के बारे में सीखते हैं।
करियर ग्रोथ
डिजिटल युग में कंपनियों में आईटी कर्मचारियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह डिग्री नौकरी के अवसरों का लाभ उठाने और तेजी से कैरियर में ग्रोथ करने में आपको योग्य बनाती है।
मौके
इसी फील्ड में आप प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, कंप्यूटर विश्लेषक या फिर प्रोग्राम आर्किटेक्ट या आईटी सलाहकार बन सकते हैं।
डिग्री
इस डिग्री को इंटरनेशनल स्तर पर मान्यता प्राप्त है। यह डिग्री स्टूडेंट को देश और विदेश दोनों जगहों पर नौकरी के अवसर तलाशने की आजादी देता है।
नेटवर्किंग
बिजनेस वर्कशॉप, इंटर्नशिप, गेस्ट लेक्चर्स, एक्स स्टूडेंट सम्मेलन या अन्य माध्यमों से छात्रों को ऐसे लोगों से जुड़ने का अवसर मिलता है जो उन्हें महत्वपूर्ण सलाह, करियर संबंधी सुझाव और मार्गदर्शन दे सकते हैं।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
फिटनेस इंस्ट्रक्टर के रूप में ऐसे बनाएं सुनहरा करियर