ये टॉप करियर आपको बना सकते हैं अमीर


By Priyanka Pal07, Jan 2025 06:23 PMjagranjosh.com

आज जानिए उन टॉप नौकरियों के बारे में साथ ही काम और उनमें मिलने वाली सैलरी के बारे में। ये टॉप नौकरियां आपका करियर संवार सकती हैं, आगे जानिए कैसे।

AI इंजीनियरिंग

AI के आने से AI इंजीनियर के जॉब रोल बढ़ते नजर आ रहे हैं। इंडिया में इसकी एवरेज सैलरी 8 से 40 लाख है। तो वहीं शहरों के हिसाब से इसकी सैलरी अलग - अलग है। जैसे दिल्ली में अगर आप ये नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी 6 लाख होगी।

प्रोजेक्ट मैनेजर

प्रोजेक्ट की योजना बनाने से लेकर एक प्रोजेक्ट मैनेजर प्रोजेक्ट में खर्च होने वाले पैसे पर नजर बनाकर रखता है। मुंबई में इस नौकरी के लिए सैलरी 13 लाख रुपये है जबकि दिल्ली में 15 लाख रुपये।

डेटा साइंटिस्ट

डेटा कलेक्ट, एनालिसेस करना एक डेटा साइंटिस्ट काम काम होता है। इसमें एवरेज सैलरी 10 से 40 लाख तक है, लेकिन ये हर शहर के मुताबिक अलग - अलग है।

मशीन लर्निंग इंजीनियर

इस टेक्निकल फील्ड में आपको अनुभव होना जरूरी है। दिल्ली में इसकी सैलरी लगभग 5.7 लाख तो वहीं मुंबई में 6.5 लाख है।

ब्लॉकचेन डेवलपर

वेब थ्री वर्ल्ड की ये नौकरी करने के लिए आपके पास टेक्निकल चीजों का बेहतरीन अनुभव होना चाहिए। भारत में इस नौकरी की एवरेज सैलरी लगभग 8 से 45 लाख है।

फुल स्टैक सॉफ्टवेयर डेवलपर

ये हर साल की टॉप नौकरियों में से एक है, अगर आपके पास कंप्यूटर साइंस या टेक्नोलॉजी से जुड़ी बढ़िया बैचलर डिग्री है तो इस फील्ड में आपकी भविष्य चमक सकता है। वहीं अगर सैलरी की बात करें तो इसकी एवरेज सैलरी लगभग 9 लाख रुपये है।

प्रोडक्ट मैनेजर

बिजनेस और ग्राहक की बढ़िया समझ रखने वाले लोग प्रोडक्ट मैनेजर की जॉब आसानी से कर सकते हैं। एमबीए की डिग्री के साथ आप इस करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं। इसमें एवरेज सैलरी 8 से 25 लाख रुपये है।

ऐसी ही करियर टिप्स, सरकारी नौकरियों, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Top 8 High-Paying Job Opportunities For Freshers In 2025