B.COM और BBA हुआ पुराना, अब इन डिग्रियों का है जमाना


By Priyanka Pal06, Mar 2025 07:06 PMjagranjosh.com

जैसे – जैसे समय बदल रहा है, वैसे – वैसे बढ़ रही है टेक्नोलॉजी। हर फील्ड एडवांस्ड होती जा रही है। ऐसे में आज जानिए आप फ्यूचर डिमांडिंग डिग्रियों के बारे में।

बीए, बीकॉम, बीबीए

एक साय था जब ज्यादातर लोग बीए, बीकॉम और बीबीए की तरफ भागते थे। लेकिन अ मार्केट में नए कोर्स आ गए हैं। जिनकी डिमांग फ्यूचर में भी बढ़ने वाली है।

नौकरी

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अनुसार, आने वाले कुछ सालों में एआई, कंप्यूटर साइंस, साइबर सिक्योरिटी और डेटा साइंटिस्ट की मांग में जबरदस्त इजाफा होगा।

पढ़ाई

भविष्य की जॉब संभावनाओं का आकलन करिये और उसी के अनुसार बीटेक कंप्यूटर साइंस से या बीसीए जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

टेक्निकल की मांग

ये तो आप भी जानते हैं कि हर व्यवसाय में टेक्नोलॉजी को एडवांस्ड किए जाने की होड़ लगी है। जिससे डिजिटलाइजेशन हर दिन तरक्की की नई सीढ़ी चढ़ रहा है।

टेक्निकल डिग्री

आसान भाषा में कहें तो टेक्निकल डिग्री से व्यक्तियों को तकनीकी क्षेत्र में वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस कराने जाने वाली जानकारी मिलती है।

सैलरी

न केवल बाजार में टेक्निकल डिग्री वालों की मांग अभी से बढ़ने लगी है, बल्कि इन्हें वेतन भी अच्छा मिलता है।

बेरोजगार

टेक्निकल डिग्री में विशिष्ट ज्ञान के साथ व्यावहारिक कौशल भी मिलता है। अगर आपने टेक्निकल डिग्री हासिल की है, तो यकीनन आप बेरोजगार नहीं रहेंगे।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Check Out 5 Highest-Paying Jobs For Genz And Millennials