DU Admission 2023 : NIRF रैंकिंग में DU के ये कॉलेज रहे टॉप


By Priyanka Pal18, Jul 2023 04:29 PMjagranjosh.com

मिरांडा हाउस -

NIRF रैंकिंग में मिरांडा हाउस को 74.81 स्कोर प्राप्त हुआ है और वहीं इसे डीयू के 91 कॉलेज में शीर्ष पर रखा गया है।

हिंदू कॉलेज -

1867 में स्थापित हुए इस कॉलेज को ऑल इंडिया NIRF रैंकिंग 2023 में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज -

ऑल इंडिया रैंकिंग 2023 में आत्मा राम कॉलेज को 6वे स्थान पर और NIRF रैंकिंग का स्कोर 70.78 हालिस हुआ।

किरोड़ीमल कॉलेज -

अखिल भारतीय एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में किरोड़ीमल कॉलेज का स्थान 9वां स्थान हासिल हुआ है।

लेडी श्री राम कॉलेज -

वहीं महिलाओं के लिए लेडी श्री राम कॉलेज को ऑल इंडिया एनआईआरएफ रैंकिंग में 9वां स्थान।

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स -

अखिल भारतीय एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 11वे स्थान पर रखा गया।

हंसराज कॉलेज -

ऑल इंडिया रैंकिंग 2023 में हंसराज कॉलेज को 12वां स्थान प्राप्त हुआ तो वहीं NIRF स्कोर 67.89

अच्छे पैकेज के लिए इस महीने चेंज करें जॉब