By Priyanka Pal24, Apr 2024 04:14 PMjagranjosh.com
अगर आप क्लास 12 के बाद तेलंगाना के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश कर रहे हैं, तो ये 5 कॉलेज हैं बेस्ट। आगे जानिए साल 2023 की NIRF रैंकिंग के आधार पर तेलंगाना के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज।
कॉलेज रैंकिंग
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद ने 70.28 के स्कोर के सा 8वीं रैंक हासिल की, इसके बाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान वारंगल 61.13 के स्कोर के साथ 21वां स्थान हासिल किया है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
साल 2023 में NIRF रैंक में 8वां स्थान हासिल करने वाले इस कॉलेज से आप कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री ले सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वारंगल
साल 2023 NIRF रैंक में 21वां स्थान प्राप्त करने वाली इस यूनिवर्सिटी से आप इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ले सकते हैं। यहां से यूजी प्रोग्राम की ट्यूशन फीस 1,25,000 से Rs 2,00,000 रुपये प्रति साल है।
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोमेशन टेक्नोलॉजी , हैदराबाद
इस यूनिवर्सिटी ने साल 2023 में NIRF रैंक 55 हासिल की है। यहां यूजी कोर्सेस की ट्यूशन फीस 3,00,000 से 3,40,000 रुपये प्रति महिना है।
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
सन् 1974 में इस यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई। इंजीनियरिंग की डिग्री के लिए मशहूर इस यूनिवर्सिटी ने साल 2023 में NIRF रैंकिंग 71 स्थान हासिल किया है।
जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
NIRF रैंकिंग में 83 स्थान प्राप्त करने वाली इस यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन प्रोग्राम की ट्यूशन फीस 35,000 रुपये है। यहां से आप इंजीनियरिंग के साथ साइंस, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, आर्ट्स और सोशल साइंस की डिग्री भी ले सकते हैं।
ऐसी ही टॉप कॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Zero Shadow Day 2024: Top Facts Everyone Should Know