By Mahima Sharan08, Jul 2023 10:26 AMjagranjosh.com
करियर ऑप्शन
10वीं-12वीं के बाद अगर आप कुछ हट-कर करना चाहते हैं, तो आप फॉरेन लैंग्वेज कोर्स चुन सकते हैं। ये कोर्स आज के समय में बहुत ही डिमांडिंग होती जा रही हैं।
लाइफ सेट
डिमांड के साथ-साथ इन कोर्स को करने के बाद जॉब अपॉर्चुनिटी भी बहुत ही इतना ही नहीं एक्सपीरिएंस के साथ-साथ सैलरी पैकेज भी लाखों में होता है।
जर्मन
आज जर्मनी दुनिया की एक आर्थिक महाशक्ति है और बीएमडब्ल्यू, सीमेंस, डेमलर और वोक्सवैगन जैसी कई बड़ी जर्मन कंपनियों में नौकरी के अवसर पाने के लिए जर्मन भाषा का ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।
स्पेन का
स्पैनिश पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है स्पैनिश भाषा सीखने के बाद आप पर्यटन, विदेश सेवा, बीपीओ/केपीओ में नौकरी, शिक्षण, पत्रकारिता, अंतरराष्ट्रीय व्यापार के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर नौकरियां कर सकते हैं।
जापानी
लगातार बेहतर हो रहे भारत-जापान संबंधों के साथ-साथ विभिन्न जापानी कंपनियों के भारत में कारोबार के कारण हमारे देश में जापानी भाषा विशेषज्ञों की मांग भी बढ़ रही है।
फ़्रेंच
भारत में कॉर्पोरेट क्षेत्र में सर्वोत्तम नौकरियां पाने के लिए फ्रेंच भाषा सबसे अच्छी विदेशी भाषा है रेंच भाषा 5 महाद्वीपों के 30 से अधिक देशों में बोली जाती है और यह अंग्रेजी भाषा के बाद दुनिया में दूसरी सबसे अधिक पढ़ाई जाने वाली विदेशी भाषा है।
मंदारिन चीनी
आजकल चीन एक बहुत बड़ा बाजार बन गया है और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां और व्यवसाय ऐसे लोगों को नौकरी पर रखना चाहते हैं जिन्हें चीनी भाषा का अच्छा ज्ञान हो और जो चीनी संस्कृति में सफलतापूर्वक काम कर सकें।