IIT टॉपर्स में होती हैं ये 7 आदतें, जिनसे आप हैं बेखबर


By Priyanka Pal25, Dec 2023 11:23 AMjagranjosh.com

आईआईटी टॉपर्स

लक्ष्य को निर्धारित करने से लेकर मानसिक दृष्टिकोण को मजबूत बनाने वाली आदि आदतों के बारे में यहां जानिए।

लक्ष्य निर्धारण

आपके लक्ष्य एकदम स्पष्ट होने चाहिए जिससे कि आप उन्हें हासिल करने के लिए एक रोडमैप बना सको। टॉपर्स उन्हीं लक्ष्यों को पूरा करने के लिए रोडमैप को फॉलो करते हैं।

अनुशासन

वे पढ़ाई को प्राथमिकता देते हैं और ध्यान भटकाने जैसी बातों से बचते हुए अपनी योजना पर कामय रहते हैं।

रिवीजन

उनके लिए नियमित अभ्यास और रिवीजन दिनचर्या बन जाती है, जिसे वे हमेशा जारी रखते हुए आगे बढ़ते रहते हैं।

अध्ययन

हमेशा रट्टा नहीं बल्कि सक्रिए रूप से कक्षा में प्रश्न पूछते हैं अपना संदेह दूर कर दूसरों को अवधारणाएं समझाते हैं।

समय प्रबंधन

वे पढ़ाई करने के बाद आराम पाठ्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों को कुशलता से निपटाते हैं और कार्यों को प्राथमिकता देते हैं।

आत्म विश्लेषण

वे अपनी कमजोरियों की पहचान करते हैं और लगातार फीडबैक मांगते हैं और उन विषयों पर काम करते हैं जिनमें सुधार की जरूरत है।

कॉलेज के बाद करियर की है टेंशन? ये हैं जॉब गारंटी वाले कोर्स