भारत की 10 सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी


By Priyanka Pal22, Oct 2023 11:16 AMjagranjosh.com

भारत में ज्यादा सैलरी वाली नौकरी -

भारत की ऐसी 10 नौकरियों के बारे में जानिए जिनसे आप भविष्य में अच्छी कमाई करने के साथ - साथ बुलंदियों तक बहुत सकते हैं।

एथिकल हैकिंग -

एथिकल हैकिंग उन हमलों को रोकने के लिए एक अभ्यास है जो किसी कंपनी या व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आज के समय में एथिकल हैकर्स की बहुत मांग है और उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए विभिन्न एथिकल हैकिंग कोर्स उपलब्ध हैं।

विडियो एडिटर -

विडियो एडिटिंग में विभिन्न प्रकार की तकनीकें और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होते हैं, और यह एक उभरती फिल्ड है जिसमें युवाओं का बढ़ता स्कोप है।

आर्ट वर्क -

अगर आपको बेहतरीन आर्ट वर्क आता है और इस उभरते क्षेत्र में दिलचस्पी रखते हैं। इसमें सजावटी दृश्य कलाएं शामिल हैं।

टूरिज्म -

जो लोग ऑफिस की बैठने वाली जॉब नहीं कर सकते जिन्हें घूमने, मनोरंजन और आनंद लेना है। वे यह फुरसत भरी जॉब कर सकते हैं।

नर्सिंग -

घायल और बीमार रोगियों की देखभाल के लिए शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक नर्सों की देश भर में अत्यधिक मांग है। एक नर्स के रूप में आप कहीं भी काम कर सकते हैं।

वाणिज्य -

फ्यूचर में हमें एजुकेटिड और स्मार्ट किसानों की जरूरत पड़ने वाली है। एग्रीकल्चर का क्षेत्र उभरता हुआ क्षेत्र और इसमें दिलचस्पी रखने वाले लोग कम एरिया में ज्यादा खेती कैसे की जाए इस क्षेत्र में ऐसे बुद्धीजीवियों की जरूरत पड़ने वाली है।

AI एक्सपर्ट -

जैसे AI डेवलप होगा वैसे ही हर देश में इसके रेगुलेशन भी आएंगे। इसके आने के बाद जॉब्स जाने नहीं आने वाले हैं।

टिचर -

भारत ने दुनिया में यह मिसाल बनाली है कि एक टिचर अपने स्टूडेंट के लिए कहीं से भी उसे पढ़ा सकते हैं। जिसका बड़ा उदाहरण खान सर, विकास दिव्यकिर्ती आदि हैं।

सपने को करना है साकार ये टॉप 10 टाइम मैनेजमेंट टिप्स आएंगे काम