IIT Madras से पढ़कर निकली हैं देश की ये 10 बड़ी हस्तियां


By Mahima Sharan16, Apr 2024 02:45 PMjagranjosh.com

आईआईटी के एक्स विद्यार्थी

इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों का सपना होता है कि वे आईआईटी से पढ़ाई करें। एक बार आईआईटी में एडमिशन मिल जाने के बाद उम्मीदवारों का भविष्य बदल जाता है। आज हम आईआईटी मद्रास के टॉप एक्स बड़ी हस्तियों के बारे में बताएंगे-

विनीता सिंह

शुगर कॉस्मेटिक की संस्थापक और सीईओ विनीता सिंह ने बी.टेक. पूरा किया 2001 और 2005 के बीच आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में।

कृष गोपालकृष्णन

कृष गोपालकृष्णन के साथ एन.आर. नारायण मूर्ति ने इन्फोसिस की स्थापना की। गोपालकृष्णन ने एम.एससी. पूरा कर लिया है और आईआईटी मद्रास से फिजिक्स में और कंप्यूटर साइंस में एम.टेक।

प्रभाकर राघवन

प्रभाकर राघवन गूगल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं और उन्होंने आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक. की पढ़ाई पूरी की है।

डॉ. अनिमा आनंदकुमार

शैक्षणिक यात्रा आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में टेक्नोलॉजी ग्रेजुएशन के साथ शुरू हुई।

श्रीधर वेम्बू

श्रीधर वेम्बू, सॉफ्टवेयर कंपनी ज़ोहो कॉर्पोरेशन के संस्थापक और सीईओ है। उन्होंने आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री पुरी की।

एम. जगदेश कुमार

प्रोफेसर ममीडाला जगदेश कुमार, वर्तमान में यूनिवर्सिटी  (यूजीसी) के अध्यक्ष है। वे आईआईटी मद्रास के एक्स विद्यार्थी रह चुके है।

प्रेम वत्स

प्रेम वत्स, फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स के संस्थापक और सीईओ है। उन्होंने आईआईटी मद्रास से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है।

शिवकुमार वेंकटरमन

शिवकुमार वेंकटरमन Google Labs के उपाध्यक्ष और प्रमुख हैं। उन्होंने 1990 में आईआईटी मद्रास से पीएचडी पूरी की।

डॉ. कृष्णा भरत

डॉ. कृष्णा भरत, गूगल के एक प्रतिष्ठित अनुसंधान साइंटिस्ट है। उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय संस्थान आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की।

आर. प्रसन्ना

साल 1992 में आईआईटी मद्रास से नावेल आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले प्रसन्ना को गिटार प्रसन्ना के नाम से भी जाना जाता है।

ये हैं भारत के 10 एक्स आईआईटी विद्यार्थी। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

World Voice Day 2024: Top Activities For Students