IIRF Ranked 2023 : ये हैं हरियाणा के टॉप प्राइवेट कॉलेज
By Priyanka Pal
11, Jul 2023 01:01 PM
jagranjosh.com
IIRF रैंक 2023 -
हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने हरियाणा के टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटी के नाम जारी किए हैं।
अशोक यूनिवर्सिटी, सोनीपत -
यह विश्विद्यालय छात्रों को विभिन्न विषयों में शिक्षा प्रदान करने के साथ - साथ यहां स्टूडेंट अपना मेजर और माइनर सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं।
ओ.पी. जिंदल ग्लोबल, सोनीपत -
इस साल विश्विद्यालय को इंडिया रैंक 12 और पूरे हरियाणा राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, हेल्दी कल्चर के लिए जाना जाता है।
एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, सोहाना -
हरियाणा टॉप प्राइवेट विश्विद्यालयों की लिस्ट 2023 में इसे इंडिया रैंक 17 और पूरे हरियाणा राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम -
इस विश्विद्यालय की स्थापना 2014 में हीरो ग्रुप के प्रमोटरों के जरिए की गई थी तो वहीं इस साल इसे पूरे राज्य में चौथा स्थान हासिल हुआ है।
एमिटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम -
यह विश्विद्यालय 100 से भी अधिक प्रोग्राम स्टूडेंट्स को प्रदान करता है, वहीं इस यूनिवर्सिटी को पूरे राज्य में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।
एसआरएम यूनिवर्सिटी, सोनीपत
यहां लड़कों और लड़कियों के लिए सेपरेट छात्रावास और होने के साथ - साथ प्रोविजनल आउटलेट भी शामिल है, इसे राज्य में छटवां स्थान हासिल हुआ है।
नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम
यह एक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट है जिसे हरियाणा के टॉप प्राइवेट कॉलेज की लिस्ट में शामिल है जिसे पूरे राज्य में 7वीं रैंक हासिल हुई है।
Best Master's Course: इन एप्स से करें 5 हाई पेड मास्टर कोर्स
Read More