By Mahima Sharan07, Feb 2024 05:12 PMjagranjosh.com
माता-पिता का सपना
हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चों के बेस्ट मिले। वे अपने बच्चों को देश के बेस्ट स्कूल में पढ़ना चाहते हैं, लेकिन इस महंगाई के दौर में यह चुनौतीपूर्ण हो गया है।
महंगी शिक्षा
स्कूल से लेकर कॉलेज तक हर लेवल की पढ़ाई बहुत ही महंगी हो चुकी है। लेकिन इन सब से बिच एक राहत ही बात यह भी है कि सरकार द्वारा कई तरह के स्कॉलरशिप प्रोग्राम लॉन्च किए जाते हैं जिससे पेरेंट्स को आर्थिक राहत मिलें।
बेटियों की पढ़ाई में नहीं होगी कोई परेशानी
यहां हम आपको कुछ ऐसे स्कॉलरशिप के बारे में बताएंगे जो खास बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए है। इन स्कॉलरशिप की मदद से देश की हर एक बेटी बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपनी पढ़ाई कर सकती है।
पढ़ेगी देश की हर बेटी
इन में से कुछ स्कॉलरशिप उन बच्चों के लिए जो अपने पेरेंट्स के इकलौते संतान है। तो आइए जानते हैं वे कौन से 5 स्कॉलरशिप है और इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं।
AICTE प्रगति स्कॉलरशिप फॉर गर्ल्स
इस स्कॉलरशिप के जरिए टेक्निकल एजुकेशन जैसे कि बीई/बीटेक की छात्राओं को आर्थिक मदद मिलती है। किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा इसके लिए आवेदन कर सकती है।
बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप
इसे पहले मौलाना आजाद नेशनल स्कॉलरशिप के नाम से जाना जाता था। यह अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों बेटियों के लिए है। पिछली कक्षा में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स लाने वाली कोई भी स्कूल या कॉलेज की छात्रा आवेदन कर सकती है।
पोस्ट ग्रेजुएट इंदिरा गांधी नेशनल स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड
यह स्कॉलरशिप केवल सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए है। इसकी मदद से बेटियां नॉन प्रोफेशनली पीजी कोर्स कर सकती हैं। इसके लिए आपके पास पीजी फर्स्ट ईयर की डिग्री होनी चाहिए।