Arts University:देश के टॉप आर्ट्स कॉलेज और एडमिशन-प्रोसेस के बारे में जानिए
By Priyanka Pal20, Apr 2024 12:57 PMjagranjosh.com
यहां जानिए NIRF रैंकिंग-2023 के अनुसार, देश की टॉप आर्ट्स यूनिवर्सिटीज और एडमिशन-प्रोसेस के बारे में। अगर आप भी आर्ट्स स्टूडेंट हैं और अपने लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी ढूंढ रहे हैं, ये स्टोरी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
देश की पहली सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन CUET PG स्कोर के बेसिस पर ले सकते हैं। इसके अलावा यहां फैकल्टी ऑफ आर्ट्स, एजुकेशन, परफॉर्मिंग आर्ट्स, सोशल साइंस जैसे टोटल 8 डिपार्टमेंट्स हैं।
कोर्स
इसके अलावा स्टूडेंट्स बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से डांस, इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, इंग्लिश, फॉरेन लैंग्वेजेस, इंग्लिश, फ्रेंच स्टडीज, जियोग्राफी, जियोलॉजी, जर्मन जैसे सब्जेक्ट्स में MA कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
मणिपाल यूनिवर्सिटी
ये एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। साइंस एंड टेक्नोलॉजी और लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में एडमिशन ले सकते हैं।
एडमिशन
अगर आप इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं तो यहां कोर्सेज में ग्रेजुएशन के मार्क्स और पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।
जादवपुर यूनिवर्सिटी
कोलकाता में स्थित यह यूनिवर्सिटी एक स्टेट यूनिवर्सिटी है। यहां से आप आर्ट्स, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, साइंस, लॉ और मैनेजमेंट जैसे कोर्स कर सकते हैं।
एडमिशन
जादवपुर यूनिवर्सिटी में CUET PG एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन के लिए अप्लाय कर सकते हैं।
जामिया मिलिया इस्लामिया
दिल्ली की इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में JMI में CUET-PG और JMI एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर इन सभी MA कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
यहां से आप स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में MA इन पॉलिटिक्स एंड इंटरनेशनल स्टडीज, MA इन वर्ल्ड इकोनॉमी जैसे कोर्सेज कर सकते हैं। इन कोर्सेज में CUET PG के स्कोर के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं।
सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Assam HSLC 10th Result 2024: यहां देख सकेंगे sebaonline.org बोर्ड रिजल्ट