GK: भगवान श्री राम को गाली देने की परंपरा कहां है?
By Priyanka Pal
15, Jan 2024 01:59 PM
jagranjosh.com
भगवान राम
तुलसीदास ने राम को एक आदर्शवादी पुरुष के रूप में चित्रित किया है, जिनमें सभी प्रकार के गुणों का समावेश मौजूद है।
विदेश में पूजा
सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी भगवान राम की पूजा की जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कहां उन्हें गालियां दी जाती हैं?
जगह
एक ऐसी जगह जहां भगवान राम को गालियां देने की परंपरा काफी वर्षों से रही है।
कहां दी जाती हैं गालियां ?
भगवान राम को बिहार के मिथिला में पूजने के साथ - साथ उन्हें गाली देने की परंपरा को बखूबी से निभाया जाता है।
रामायण काल
श्रीराम को गाली देने की परंपरा हजारों साल पहले रामायण के काल से रहा है। जिसमें सीता का जन्म मिथिला में हुआ।
स्वयंवर
भगवान राम ने सीता से विवाह किया जिसके बाद मिथिला के लिए श्रीराम दामाद कहलाए।
गालियों की परंपरा
अवध से मिथिला तक शादी के समय बरातियों को गाली देने की परंपरा रही है, जिसे एक रिवाज और शुभ माना जाता रहा है।
मान्यता
कहा जाता है जब श्रीराम सीता को लेने जनकपुर गए तो उनके लिए गालियां गायी गईं। तभी से परंपरा का उदय जारी है।
Atal Setu: भारत के सबसे लंबे ब्रिज से जुड़ी खास बातें आप भी जानें
Read More