TRAIN का फुल फॉर्म क्या होता हैं?


By Prakhar Pandey23, Feb 2023 02:17 PMjagranjosh.com

सफर

आमतौर पर लोग ट्रेन से सफर तो करते है पर उन्हें उसका फुल फॉर्म पता नहीं होता। आज हम जानेंगे कि ट्रेन से जुड़ी कुछ खास बातें।

ट्रेन

रिचर्ड ट्रेविथिक ने सन 1804 में ट्रेन का आविष्कार किया था। उस दौर में रिचर्ड खनन और इंजीनियरिंग में एक सम्मानित व्यक्ति थे।

फुल फॉर्म

TRAIN का फुल फॉर्म टूरिस्ट रेलवे एसोसिएशन आईएनसी हैं।

सबसे तेज ट्रेन

भारत की सबसे तेज ट्रेन इस समय वंदे भारत एक्सप्रेस हैं। इससे पहले ये कीर्तिमान शताब्दी ट्रेन के नाम दर्ज था।

नीलगिरी एक्सप्रेस

नीलगिरी एक्सप्रेस भारत की सबसे धीमी ट्रेन हैं, यह 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती हैं।

दो राज्यों का एक स्टेशन

गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा के अंतर्गत ‘नवापुर’ रेलवे स्टेशन आता हैं। इस स्टेशन का आधा हिस्सा गुजरात तो आधा महाराष्ट्र के अंदर आता हैं।

ईयर ऑफ रेलवे यूजर्स

साल 1995 को ईयर ऑफ रेलवे यूजर्स कहा जाता हैं।

हृदय विदारक दुर्घटना

1981 में बिहार के बागमती नदी में ट्रेन गिर जाने से करीब 800 लोगों की मौत हो गई थी। रेलवे के इतिहास में भारत के अंदर ये सबसे दर्दनाक घटनाओं मि गिनी जाती हैं।

लॉन्ड डिस्टेंस ट्रेवेल

असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी के बीच चलने वाली विवेक एक्सप्रेस 4286 किलोमीटर की दूरी कवर करती हैं। यह सबसे लंबी ट्रैव्लिंग वाली दूरी हैं।

बड़ा नेटवर्क और रोजगार

रेलवे का भारत में करीब 65 हजार किलोमीटर लंबा नेटवर्क हैं। भारत में रोज लगभग 11 हजार ट्रेनें चलती हैं। वहीं रोजगार की बात करें तो करीब 15 लाख लोग रेलवे में काम करते हैं।

IAS, IPS की भर्ती लेने वाला UPSC ऐसे हुआ था शुरू