एवरेज स्टूडेंट से टॉपर बनने के 7 सिंपल ट्रिक


By Priyanka Pal16, Jan 2024 11:56 AMjagranjosh.com

टॉपर

क्लास में सबसे आगे निकलना है तो याद रखें, अपनी मेहनत, समर्पण और निरंतरता से आप भी एक टॉपर बन सकते हैं।

टाइम मैनेजमेंट

टॉपर्स कभी समय की बर्बादी नहीं करते और जब एग्जाम नजदीक हो तो अपनी कमजोरियों पर काम करने के लिए समय का समझदारी से उपयोग करते हैं।

रेगुलर क्लास

उनका मक्सद रेगुलर क्लास लेने का अटेंडेंस पूरा करना नहीं, बल्कि सभी सब्जेक्ट टीचर्स के डाउट क्लियर करने के लिए होता है।

हमेशा तैयारी

अगर कोई नया चेप्टर स्कूल में पढ़ाया जाने वाले है तो वे इसकी तैयारी पहले से ही कर के जाते हैं ताकि टीचर्स से सवाल कर सके।

रेगुलर प्रैक्टिस

जिस सबजेक्ट या टॉपिक को क्लास में पढ़ा दिया गया है उसे जहां ऐवरेज स्टूडेंट नजरअंदाज करना पसंद करते हैं तो वही टॉपर्स रात में रिवीजन करते हैं।

स्ट्रेटेजी

जहां एक ऐवरेज स्टूडेंट सिर्फ एग्जाम टाइम का इंतजार करते हैं तो वहीं टॉपर्स प्रैक्टिस पेपर से अपनी तैयारी पूरी कर चुके होते हैं।

दिलचस्पी

टॉपर्स किसी भी बोरिंग विषय को भी बोरियत की तरह नहीं बल्कि रुचि से पढ़ने का हुनर बखूबी जानते हैं।

गलतियों से सीखना

गलती हर कोई करता है टॉपर्स भी करते हैं लेकिन कम क्योंकि वे अपनी गलतियों से सीखना ज्यादा पसंद करते हैं।

8 Best Career Options For Science Students In 2024