99% बच्चे नहीं दें पाएंगे इन सवालों के जवाब, घूम जाएगा दिमाग
By Mahima Sharan
02, Oct 2024 07:00 AM
jagranjosh.com
जनरल नॉलेज
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चैलेंजिंग जीके के सवाल लेकर आए है, जिसका सवाल 99 प्रतिशत बच्चे नहीं दें पाएंगे। तो आइए देखते हैं कितने स्मार्ट हैं आप?
मैं जवान होने पर लंबा होता हूं और बूढ़ा होने पर छोटा, मैं क्या हूं?
एक मोमबत्ती
वो क्या है जो आपके जितना लंबा है फिर भी उसका वजन कुछ भी नहीं है?
आपकी परछाई
एक कोने में रहकर दुनिया भर की यात्रा क्या कर सकती है?
एक डाक टिकट
जो दौड़ सकता है लेकिन चल नहीं सकता, उसके पास मुंह है लेकिन कभी बात नहीं करता, उस
एक नदी
क्या आप जानते हैं कि आप बिना छुए क्या पकड़ सकते हैं?
आपकी सांस
सुबह में कौन अपना सिर खो देता है और रात में वापस पा लेता है?
एक तकिया
तो कैसे लगे आपको ये सवाल? शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
भारत समेत ये 5 देश 15 अगस्त को मनाते हैं आजादी का जश्न
Read More