अपने चहेते जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी की एजुकेशन जानिए
By Priyanka Pal
16, May 2023 03:20 PM
jagranjosh.com
दिलीप जोशी -
भारत के सबसे प्रसिद्ध धारावाहिक 'तारक महता का उल्टा चश्मा' के पॉपुलर टीवी एक्टर दिलीप जोशी एक जाना - माना चेहरा हैं।
12वीं में हुए थे फैल -
अभिनेता बताते हैं कि वह 12वीं बोर्ड में फेल हो गए थे क्योंकि उनका ध्यान प्ले, थिएटर में ही रहता था जिससे उनकी पढ़ाई उनसे दूर होती चली गई।
कॉलेज -
बेरहाल उन्होंने मुंबई केएनएम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से BCA किया है।
बी.कॉम -
उन्हें एक्टिंग का बचपन से ही शौक था बी.कॉम करते समय उन्हें इंडियन नेशनल थिएटर, बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से किया गया था सम्मानित।
थिएटर -
दिलीप जोशी ने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए थिएटर में भी की है पढ़ाई।
फिल्मी करियर -
बॉलीवुड में मैंने प्यार किया और गुजराती नाटकों में काफी फिल्मों के साथ अपने करियर की शुरूआत की।
वर्तमान में -
एक्टर वर्तमान समय में भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा हिंदी कॉमेडी शो के साथ जुड़े हुए हैं।
HBSE 10th Result 2023 Out : ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in.से करें चेक
Read More