मुंबई की जुड़वा बहनों ने CA फाइनल में टॉप 10 में बनाई जगह
By Priyanka Pal
15, Jan 2024 12:53 PM
jagranjosh.com
परीक्षा
हर साल देश भर में काफी बड़ी संख्या में छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए खुद को समर्पित करते हैं, जिसमें से कुछ ही पास हो पाते हैं।
प्रतियोगी परीक्षा
कठिनाई के लिए प्रसिद्ध यूपीएससी और सीए परीक्षाएं, एक ही बार में पास करने का प्रयास करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती पेश करती हैं।
सीए टॉपर्स
हाल ही में आए सीए फाइन के रिजल्ट में मुंबई के दो जुड़वां बहन संस्कृति और श्रुति ने टॉप 10 की लिस्ट में अपनी अलग - अलग रैंक हासि की है।
संस्कृति
जुड़बा बहनों ने अपनी मेहनत और लगन के साथ सीए में मुकाम हासिल किया है जिसमें से संस्कृति ने दूसरी रैंक हासिल की है।
श्रुति
तो वहीं दूसरी बहन श्रुति ने सीए फाइनल में आठवां स्थान हासिल कर माता - पिता का नाम रोशन किया।
एजुकेशन
दोनो बहनें मैरी इमैक्युलेट स्कूल, बोरीवली से ग्रेजुएट हैं दोनों ने ही सीए की कठिन परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करने से पहले बीकॉम की पढ़ाई की।
देर तक करती थी पढ़ाई
सीए फाइनल की परीक्षा पास करने के लिए दोनों बहने एक दूसरे की मदद कर रोज़ाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई किया करती थीं।
तैयारी
दोनों ने सीए का सिलेबस एक दूसरे की मदद कर प्रैक्टिस पेपर सोल्ब कर और किसी भी टॉपिस से कोई डाउट होने पर डिस्कसन से सोल्ब कर आगे बढ़कर की।
Know Inspiring Success Story Of 12th Fail Fame Vikrant Massey
Read More