Fake Universities: यूजीसी ने 20 विश्विद्यालयों को किया 'फर्ज़ी' घोषित
By Priyanka Pal
03, Aug 2023 03:48 PM
jagranjosh.com
यूजीसी -
यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन ने 20 विश्विद्यालयों को फर्जी घोषित किया है उनमें दिल्ली के आठ और उत्तर प्रदेश के चार यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
फर्जी यूनिवर्सिटी -
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने फर्जी घोषित कर बताया है कि ये संस्थान छात्रों को कोई डिग्री देने के लिए अवैध हैं।
दिल्ली -
इन विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक संख्या (आठ) दिल्ली में स्थित है जिसमें कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज आदि है।
उत्तर प्रदेश -
जिसमें उत्तर प्रदेश के चार विश्वविद्यालय जिसमें गाँधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद जैसे संस्थान शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल -
भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान, कोलकाता और वैकल्पिक चिकित्सा और अनुसंधान संस्थान, डायमंड हार्बर रोड, बिल्डटेक इन, ठाकुरपुरकुर।
आंध्र प्रदेश -
बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, एच.नं. 49-35-26, एनजीओ कॉलोनी, विशाखापत्तनम।
कर्नाटक -
बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकक, बेलगाम।
केरल -
सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम और महाराष्ट्र से राजा अरबी विश्वविद्यालय, नागपुर।
पुडुचेरी -
श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, थिलास्पेट, वज़ुथावूर रोड आदि विश्विद्यालय शामिल हैं।
Stenographer Recruitment 2023: नोटिफिकेशन हुआ जारी, ऐसे करें अप्लाई
Read More