UGC ने मणिपुर की संघाई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को लिस्ट से हटाया
By Priyanka Pal31, May 2024 03:51 PMjagranjosh.com
यूजीसी नोटिस
यूजीसी ने एक नोटिस में स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वे यूजीसी की मंजूरी के अभाव में यूनिवर्सिटी के किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश न लें।
संघाई यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने मणिपुर के चुराचांदपुर स्थित संघाई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को मान्यता प्राप्त ugc यूनिवर्सिटी की लिस्ट से हटा दिया है।
जारी नोटिस
नोटिस में UGC ने बताया कि उसने इससे पहले भी कई बार यूनिवर्सिटी से 3 जुलाई 2015, 12 अगस्त 2015, 21 अक्टूबर 2016 को पत्र लिखकर निरीक्षण के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।
अपील
UGC ने कहा कि बार-बार अपील के बावजूद विश्वविद्यालय आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने में विफल रहा है।
फैसला
यूजीसी ने अपने पत्र में दावा किया कि उसे विश्वविद्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। इसे बाद संघाई अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का नाम हटाने का फैसला किया।
स्टूडेेंट दें ध्यान
यूजीसी ने अपने नोटिस के माध्यम से स्टूडेंट से यूनिवर्सिटी के किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश न लेने का आग्रह किया गया है।
मान्यता प्राप्त नहीं रही यूनिवर्सिटी
UGC ने कहा है कि संघाई यूनिवर्सिटी मणिपुर द्वारा जारी प्रदान की गई किसी भी डिग्री को उच्च शिक्षा और रोजगार के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त, वैध नहीं माना जाएगा।
सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
6 Government Job Oriented Courses After 10 To Be Successful