UGC NET Exam 2024: 18 जून से होंगे एग्जाम


By Priyanka Pal30, Apr 2024 09:43 AMjagranjosh.com

यूजीसी नेट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC-NET एग्जाम की डेट में बदलाव किए गए। 16 जून, 2024 को निर्धारित यह एग्जाम अब 18 जून 2024 को होंगे।

OMR मोड

16 जून को होने वाली UGC नेट की परीक्षा को 18 जून 2024 को होगी। NTA एक ही दिन में पूरे भारत में OMR मोड में UGC-NET परीक्षा करेगी।

क्लैश

UGC-NET की परीक्षा का टकराव UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा के साथ हो रहा था, जिस कारण NTA ने इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया है।

एप्लीकेशन

20 अप्रैल से UGC-NET के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस जारी रहे, 10 मई एप्लीकेशन सब्मिट करने की लास्ट डेट है। एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 11 मई है।

पीएचडी के नियम

अब 4 साल का ग्रेजुएशन पूरा करके ही स्‍टूडेंट्स ही PhD कर सकेंगे और NET एग्‍जाम दे सकेंगे। इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने दी है।

ग्रेजुएशन मार्क्स

बिना PHd करने के लिए उम्मीदवारों को अपने चार साल के ग्रेजुएशन में कम से कम 75% नंबर लाने होंगे।

नेट स्कोर

अब स्‍टूडेंट्स ग्रेजुएशन में भी 75% मार्क्‍स स्‍कोर करके NET और PHd कर सकेंगे। जिन कैंडिडेट्स ने 3 साल का ग्रेजुएशन किया है या ग्रेजुएशन में 75% से कम मार्क्स हैं, वे पहले की तरह 55% स्‍कोर के साथ मास्‍टर्स करके NET-PHd कर सकेंगे।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

10 Idioms To Boost Your Spoken English Skills At Home