UGC NET फेज 4 का एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड


By Prakhar Pandey2023-03-09, 13:37 ISTjagranjosh.com

प्रक्रिया

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यूजीसी 2023 नेट फेज 4 एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी हो चुका हैं, इस प्रक्रिया के तहत करें डाउनलोड।

एग्जाम

11 और 12 मार्च को यूजीसी नेट एग्जाम 2023 फेज 4 आयोजित किया जाएगा। दो शिफ्ट में यहां कुल 4 एग्जाम होने हैं।

स्टेप 1

कैंडिडेट्स सबसे UGC की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाए।

स्टेप 2

होमपेज पर डिस्पले हो रहें ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3

नया पेज खुल जाएगा, उसपर अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे कि एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालें।

स्टेप 4

लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट करने के बाद ‘एडमिट कार्ड’ आपके स्क्रीन पर प्रदर्षित होगा।

एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और याद से प्रिंट आउट भी निकाल लें।

तारीखें

11 तारीख को पहली शिफ्ट में सोशियोलॉजी और दूसरी शिफ्ट में कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन का एग्जाम हैं।

12 मार्च

12 मार्च को पहली शिफ्ट में लॉ और दूसरी शिफ्ट में प्रबंधन (व्यवसाय प्रशासन, विपणन/विपणन प्रबंधन/औद्योगिक संबंध और कार्मिक प्रबंधन/कार्मिक प्रबंधन/वित्तीय प्रबंधन/सहकारी प्रबंधन सहित)।

Manipal University Jaipur UG Admissions 2023 : Check Details here