UGC Notice : अब असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पीएचडी की जरूरत नहीं
By Priyanka Pal05, Jul 2023 03:59 PMjagranjosh.com
यूजीसी नियम -
यूनिवर्सिटी ग्रांड कमिशन ने असिस्टेंड प्रोफेसर बनने के लिए योग्यता तय की है जारी नोटिस के अनुसार अब अस्टिटेंट प्रोफेसर बनने के लिए उम्मीदवार को NET, SET या SLET की परीक्षा पास करनी पड़ेगी।
नियम -
यह नियम 1 जुलाई से लागू होंगे जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में NET या SET या SLET पास करना जरूरी होगा।
नए नियम बदले -
UGC रेगुलेशन 2018 के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर नियम बदल दिए गए हैं।
पुराने रूल -
पुरान नियमों के मुताबिक लैंग्वेज और फिजिकल एजुकेशन से सम्बन्धित विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पीजी 50 % के पास करने के लिए नेट या SET/SLET क्लियर करना होता था।
पीएचडी होल्डर -
पुराने रूल्स के मुताबिक पहले जो पीएचडी होल्डर भी किसी भी विषय में संशोधित नियमों के मुताबिक, PhD होल्डर भी आवेदन कर सकते थे।
असिस्टेंट प्रोफेसर -
वही उम्मीदवार असिस्टेंड प्रोफेसर के लिए आवेदन कर सकते हैं जो NET या SET या SLET पास करेंगे।